Homeन्यूजअस्पताल में सलाइन लगाने के बाद बिगड़ी मरीज तबीयत, हुई मौत; 6...

अस्पताल में सलाइन लगाने के बाद बिगड़ी मरीज तबीयत, हुई मौत; 6 की हालत गंभीर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Patient Died After Taking Saline: महू। महू के मध्य भारत अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की उस समय मौत हो गई जब उसे सलाइन लगाई गई और उसकी तबीयत सुधरने की जगह और बिगड़ गई।

मरीज की मौत के बाद मध्य भारत अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 6 मरीजों को सलाइन लगाई गई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

इनमें से एक मरीज की मौत हो गई जबकि अन्य मरीज अस्पताल से बिना डिस्चार्ज हुए ही भाग कर निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे।

अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन उन्हें बिना डिस्चार्ज कराए ही अस्पताल से लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें – भीषण सड़क हादसे में पुलिस ड्राइवर समेत 3 की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

सलाइन चढ़ते ही लगने लगी तेज ठंड –

महू के नजदीक सागौर कुटी की धरमकुंज कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र मिश्रा को परिजन शुक्रवार की दोपहर दो बजे मध्यभारत अस्पताल लाए।

धर्मेंद्र को तेज बुखार था इसलिए उसे अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था।

भर्ती करने के बाद जनरल वार्ड में आईवी किट से एनएस सलाइन लगाई गई।

जैसे ही धर्मेंद्र को सलाइन लगाई गई उसे तेज ठंड लगने लगी।

कुछ देर बाद उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते धर्मेंद्र की मौत हो गई।

Patient Died After Taking Saline
SDM at Spot

Patient Died After Taking Saline: अन्य मरीजों की तबीयत भी बिगड़ी –

इसी तरह अन्य छह मरीजों को आईवी किट व एनएस सलाइन लगाई गई।

इससे मरीजों को ठंड लगने की शिकायत हुई और तबीयत बिगड़ने लगी।

एक मरीज की मौत होने के बाद अन्य मरीज भी घबरा गए और अस्पताल से बिना डिस्चार्ज लिए ही भाग गए।

बताया जा रहा है कि मृतक का शव तीन घंटे बाद तक बेड पर ही पड़ा रहा जबकि अस्पताल प्रभारी वहां मौजूद थे।

देर शाम SDM चरणजीत सिंह हुड्डा और नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें – भारत लौटीं विनेश फोगाट: विजेताओं की तरह हुआ भव्य स्वागत तो फूट-फूटकर रोने लगीं

Patient Died After Taking Saline: आईवी किट की होगी जांच –

SDM चरणजीत सिंह हुड्डा के मुताबिक, मरीजों को सलाइन लगाने के बाद ठंड लगने की समस्या हुई थी।

जिस मरीज की मौत हुई, उसने भी यह शिकायत की थी।

पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

इसके साथ ही सलाइन चढ़ाने वाले आईवी किट को भी जांच के लिए भेजनी की बात एसडीएम हुड्डा ने कही है।

मरीजों की तबीयत किस कारण बिगड़ी, करेंगे जांच –

मध्य भारत अस्पताल के अस्पताल प्रभारी डॉ. हंसराज वर्मा के मुताबिक, सलाइन लगाने के लिए जिस आईवी किट का इस्तेमाल हुआ था, उसका बॉक्स शुक्रवार को ही खोला गया था।

मरीजों की तबीयत किस कारण बिगड़ी इस मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें – कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी

- Advertisement -spot_img