Homeन्यूजLeopard Cub Video: मां से बिछड़ा तेंदुए का बच्चा, जानिए आगे क्या...

Leopard Cub Video: मां से बिछड़ा तेंदुए का बच्चा, जानिए आगे क्या हुआ

और पढ़ें

Leopard Cub Video: झाबुआ में मां से बिछड़े तेंदुए के बच्चे को ग्रामीण उठाकर गांव में ले आए।

वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग का अमला अलर्ट हुआ। तत्काल पूरी टीम गांव में पहुंची।

यह पूरा घटनाक्रम समोई बबादेव क्षेत्र का है।

झाड़ियों के पास सुनी अजीब आवाजें

दरअसल कुछ ग्रामीणों को झाड़ियों के पास से अजीब सी आवाज आ रही थी। जब जाकर देखा तो वहां तेंदुए का बच्चा नजर आया। आसपास कहीं भी उसकी मां नहीं थी।

ऐसे में ग्रामीण तेंदुए के बच्चे को उठाकर अपने साथ गांव ले आए।

तेंदुए के साथ खेलने का वीडियो वायरल 

बाद में तेंदुए के बच्चे के साथ खेलते हुए ग्रामीणों के वीडियो और फोटो वायरल हो गए। जिसे देखकर वन विभाग के अधिकारी भी हतप्रभ रह गए।

डीएफओ एचएस ठाकुर ने तत्काल रेंजर हरिशंकर पांडेय के साथ टीम को मौके पर रवाना किया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी।

जिस जगह मादा तेंदुए के पगमार्क मिले वहीं बच्चे को छोड़ा, मां साथ ले गई –

रेंजर हरिशंकर पांडेय अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे और तेंदुए के बच्चे को कब्जे में लिया।

इसके बाद जिस जगह ग्रामीणों को तेंदुए का बच्चा मिला था वहां पर वन विभाग की टीम पहुंची।

आसपास के पूरे हिस्से में सर्चिंग की गई। जिस जगह मादा तेंदुए के पगमार्क मिले वहां पर बच्चे को छोड़ा।

इसके बाद बच्चे पर निगाह रखी गई। देर रात में मादा तेंदुआ, बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई।

Leopard Cub Video: इस क्षेत्र में पहली बार नजर आया तेंदुआ –

समोई क्षेत्र में लकड़बग्घे तो कई बार नज़र आए लेकिन तेंदुआ पहली बार दिखाई दिया।

संभवतया: शिकार की तलाश में मादा तेंदुआ इस इलाके में आ गई।

फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा है कि यदि उन्हें तेंदुआ नजर आए तो तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें।

शावक को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है –

अनजाने में ग्रामीण तेंदुए के शावक को साथ ले आए थे। उन्हें समझाइश देने के साथ ही शावक को उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया है।

एचएस ठाकुर, डीएफओ, झाबुआ

यह भी पढ़ें – BJP आज कर सकती है राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा, चर्चा में जॉर्ज कुरियन का नाम

- Advertisement -spot_img