Homeन्यूजसावधान! बाजार में बिक रहा नकली लहसुन, हूबहू दिखता है असली

सावधान! बाजार में बिक रहा नकली लहसुन, हूबहू दिखता है असली

और पढ़ें

Fake Cement Garlic : अक्सर बजारों में नकली खाने की चीजें मिलती है।

जिसकी वजह से हम धोखा खा जाते हैं और असली सामान की जगह नकली सामान घर में ले आते हैं।

त्योहारों पर मार्केट में भी नकली मिठाईयां, मावा, दूध, पनीर खूब पकड़े जाते हैं।

लेकिन, अब बजारों में नकली लहसुन भी आ गए हैं।

हूबहू असली जैसे दिखने वाले ये नकली लहसुन आपकी सब्जी का स्वाद और सेहत दोनों बिगाड़ देंगे।

नकली लहसुन दिखने में एकदम असली जैसा

लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं और ऐसे में बाजार में नकली लहसुन बिकने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के अकोला से सामने आया है । जब एक महिला को सब्जीवाले ने नकली लहसुन थमा दिया।

लोगों का कहना है कि अकोला में कई इलाकों से ऐसे मामले सामने आए हैं।

फेरीवाले लोगों को नकली लहसुन बेचकर चले जा रहे हैं।

ग्राहकों की आंखों में धूल झोंक कर ये लहसुन धड़ल्ले से बेचा भी जा रहा है।

ग्राहक इसे खरीदकर जब घर ले जा रहे हैं तो लहसुन देख अपना माथा पकड़ ले रहे हैंय़

‘सीमेंट वाला लहसुन’

सोशल मीडिया पर इस नकली लहसुन का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि ये लहसुन सीमेंट से बनाया गया है और इस पर सफेद रंग चढ़ा दिया गया था। जो दिखने में असली लहसुन की तरह लग रहा है।

असली लहसुन की आड़ में स्ट्रीट वेंडर नकली लहसुन बेच रहे हैं और उपभोक्ताओं को गुमराह कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं।

लहसुन रसोई में इस्तेमाल होने वाले सबसे जरूरी सामानों में से एक है और लहसुन की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं।

बजारों में लहसुन 200-250 रुपए किलो तक बिक रहा है।

तो अगर आप लहसुन खरीदनें जा रहें हैं तो सतर्क रहें और चेक करके ही खरीदें।

ये खबर भी पढ़ें – BJP आज कर सकती है राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा, चर्चा में जॉर्ज कुरियन का नाम

- Advertisement -spot_img