Homeन्यूजकोलकाता रेप-मर्डर केसः नेशनल टास्क फोर्स का गठन, CISF को सौंपी गई...

कोलकाता रेप-मर्डर केसः नेशनल टास्क फोर्स का गठन, CISF को सौंपी गई अस्पताल की सुरक्षा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Task Force For Doctors Security: नई दिल्ली। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की 3 सदस्यीय खंडपीठ ने सुनवाई शुरू होते ही पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल के सामने सवालों की झड़ी लगा दी।

इतना ही नहीं, पीड़िता की पहचान उजागर होने से लेकर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की सुरक्षा की स्थिति और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

CJI ने कहा – टास्क फोर्स बना रहे

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं।

इस टास्क फोर्स में 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगा।

Task Force For Doctors Security: आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को

टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

इसके साथ ही डॉक्टरों से अपील की गई है कि वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आएं।

पीड़ित डॉक्टर की पहचान उजागर होने पर भी जजों ने जताई आपत्ति

चीज जस्टिस ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। इस दौरान दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की पहचान उजागर होने पर भी जजों ने आपत्ति दर्ज करवाई।

इस बीच, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल टास्क फोर्स बनाने के फैसले का स्वागत किया है।

Task Force For Doctors Security: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की बड़ी बातें –

  • सुनवाई के दौरान जजों ने तल्ख टिप्पणियां करते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते। हम एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
  • जजों ने महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। कहा कि अस्पतालों में काम के हालात में सुधार जरूरी है।
  • सुनवाई के दौरान कहा गया कि कई लोग हथियार लेकर अस्पताल आ जाते हैं, लेकिन उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं होता है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम से भी रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई की रिपोर्ट पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी।
  • बता दें, इस मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट ऑफ इंडिया (एफएएमसीआई) की याचिकाओं पर भी सुनवाई हो रही है।
  • डीएमए की याचिका में मांग की गई है कि कोलकाता की लेडी डॉक्टर के मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले। साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

आरोपी संजय का पॉलीग्राफी टेस्ट –

इस बीच, सीबीआई को आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मिल गई है। यह टेस्ट मंगलवार 20 अगस्त को होगा।

संजय रॉय से लगातार पूछताछ जारी है। एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली पहुंच गए हैं।

20 अगस्त, मंगलवार को ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बंगाल के हालात पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

Task Force For Doctors Security: यह है मामला – 

बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी।

इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों द्वारा इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।

इसके साथ ही 14 अगस्त की देर रात आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने अचानक घुसकर तोड़फोड़ भी की थी।

यह भी पढ़ें – सावधान! बाजार में बिक रहा नकली लहसुन, हूबहू दिखता है असली

- Advertisement -spot_img