Homeन्यूजBadlapur Sexual Assault Case: दो बच्चियों से यौन शोषण के बाद जल...

Badlapur Sexual Assault Case: दो बच्चियों से यौन शोषण के बाद जल उठा बदलापुर, रोकी गई Trains

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Badlapur Sexual Assault Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस इस वक्त पूरे भारत में छाया हुआ है, जगह-जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के बदलापुर से भी एक ऐसी ही घिनौनी वारदात सामने आई है।

दो बच्चियों से स्कूल में यौन शोषण का मामला

बदलापुर में एक स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। खबर फैलने के बाद सारा शहर गुस्से में है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

बच्चियों से यौन शोषण के मामले को लेकर लोगों में इतना ज्यादा गुस्सा है कि गुस्साई भीड़ ने मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और पथराव भी किया।

पुलिस कर रही देरी

प्रदर्शनकारी यौन शोषण मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ‘देरी’ कर रही है।

ये मामला 12-13 अगस्त का है जबकि पुलिस ने इस मामले में स्कूल के अटेंडेंट को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

बाथरूम में किया यौन शोषण

शिकायत के मुताबिक, स्कूल के क्लीनिंग स्टाफ में शामिल एक व्यक्ति ने बाथरूम में ले जाकर बच्चियों का यौन शोषण किया।

पुलिस ने सूचना दिए जाने के बावजूद FIR लिखने में देरी की। 16 अगस्त को FIR दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ POCSO के तहत केस दर्ज किया गया।

स्कूल के मुताबिक, आरोपी को संविदा पर रखा गया था।

Badlapur Sexual Assault Case
Badlapur Sexual Assault Case

ऐसे सामने आया मामला

ये घटना 12 अगस्त की है। जब दोषी व्यक्ति 4 साल की दो मासूम बच्चियों को बहलाकर वाशरूम ले गया और उनका यौन शोषण किया।

दूसरे दिन जब बच्चियों को स्कूल जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार वाले थाने पहुंचे।

जहां FIR लिखवाने के लिए पीड़ितों को 12 घंटे तक इंतजार करवाया गया।

वहां महिला पुलिस अधिकारी के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया गया।

खबरों के मुताबिक सत्ता पक्ष के करीबी का स्कूल होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस बात को लेकर लोगों में और गुस्सा है।

फांसी की मांग, स्टाफ को किया सस्पेंड

दोषी को फांसी देने की मांग की जा रही है।

वहीं, महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपित पुलिस अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक आदि को सस्पेंड कर दिया है।

स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है।

घटना के विरोध में शहर बंद

घटना का पता चलने के बाद, शहर भर के अभिभावकों में चिंता फैल गई। माता-पिता भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों और बेहतर सुपरविजन की मांग कर रहे हैं।

विरोध-प्रदर्शन के तहत मंगलवार को बदलापुर क्षेत्र में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।

जिस स्कूल में कथित घटना हुई थी, उसे भी जबरन बंद कराया गया। स्थानीय राजनीतिक नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Badlapur Sexual Assault Case
Badlapur Sexual Assault Case

पुलिस ने की प्रदर्शन न करने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे कोई विरोध प्रदर्शन या आंदोलन न करें, क्योंकि इससे पुलिस के जांच करने के प्रयासों में बाधा आएगी।

ठाणे पुलिस आयुक्त ने पहले ही ऐसे समारोहों या आंदोलन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सरकार ने SIT बनाई, मंत्री बोले- आरोपी को छोड़ेंगे नहीं!

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में SIT के गठन का आदेश दिया है।

ठाणे पुलिस आयुक्त को भी आज मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

- Advertisement -spot_img