Homeस्पोर्ट्सजय शाह बनेंगे ICC चेयरमैन! जिम्मेदारी संभालते ही रच देंगे इतिहास

जय शाह बनेंगे ICC चेयरमैन! जिम्मेदारी संभालते ही रच देंगे इतिहास

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Jay Shah To Be ICC Chairman: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC का अगला चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है।

हालांकि, अभी तक BCCI के सचिव जय शाह ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है और न ही बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।

अगले 6 दिनों में यह साफ हो जाएगा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनेंगे या नहीं।

बताया जा रहा है कि जय शाह को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का समर्थन प्राप्त है।

ICC के नए बॉस बनने के लिए जय शाह के पास पर्याप्त संख्या भी है।

वहीं, ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने साफ कर दिया है कि वह अब आगे यह जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड समेत आईसीसी निदेशकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – CAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील, डिटेल में समझें

Jay Shah To Be ICC Chairman: बार्कले ने इसलिए लिया ऐसा फैसला – 

Greg Barclay to step down as ICC Chairman in November after 4-year stint

बताया जा रहा है ग्रेग बार्कले ने ये फैसला नवंबर में बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा चुनाव लड़ने के इरादे जाहिर करने के बाद लिया है।

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा।

ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह के अगला चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।

Jay Shah To Be ICC Chairman: 27 अगस्त को साफ हो जाएगी स्थिति –

jay shah to be icc chairmen

जय शाह आईसीसी के प्रमुख का पद संभालेंगे या नहीं, 27 अगस्त तक यह साफ हो जाएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि ICC चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है।

यदि बीसीसीआई सचिव जय शाह इस पद के लिए नामांकन करते हैं तो फिर उनका चेयरमैन बनना लगभग तय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – खेल नहीं, इन 10 विवादों और अव्यवस्थाओं के लिए याद किया जाएगा Paris Olympics

ICC ने कर दी नए अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू होने की पुष्टि –

आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है कि आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे।

बता दें कि ग्रेग बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया।

Jay Shah To Be ICC Chairman: एक से ज्यादा नामांकन होने पर होंगे चुनाव –

आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं।

अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार खड़े होते हैं तो फिर बहुमत के लिए 9 वोट चाहिए होते हैं।

आईसीसी ने कहा है कि मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और अगर एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और नए चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

Jay Shah To Be ICC Chairman: जय शाह रच देंगे इतिहास – 

Jay Shah Latest News

अगर 35 वर्षीय जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन होंगे और इस तरह से जय शाह इतिहास रच देंगे।

बता दें कि जय शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के भारतीय चेयरमैन रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए BRO में सरकारी नौकरी करने का मौका, सैलरी 55 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img