Farmers Protest To Shivraj Singh Chauhan: इंदौर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान इंदौर-बुधनी रेल लाइन से प्रभावित किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमकर विरोध किया और गंभीर आरोप लगाए।
इंदौर-बुधनी रेललाइन से प्रभावित किसानों के एक समूह ने गुरुवार को भेरूंदा गांव में एकत्रित होकर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव करने की कोशिश की।
इस दौरान तीन जिलों के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे और अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे थे।
Farmers Protest To Shivraj Singh Chauhan: गाड़ी में बैठे-बैठे किया संवाद
अकसर लोगों से हंसी-खुशी मिलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी में ही बैठे-बैठे संवाद किया और बिना कोई वादा किए वहां से चुपचाप निकल गए।
पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के बुधनी आने की खबर मिलते ही सूरत सिंह मकवाना के नेतृत्व में रेललाइन से प्रभावित किसान बड़ी संख्या में भेरूंदा में इकट्ठा हो गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मिलने का कोई प्रयास नहीं किया और उनके आक्रोशित होने की संभावना को देखते हुए गाड़ी में ही संवाद किया।
यह भी पढ़ें – जानें बीजेपी ने मध्य प्रदेश के किसी नेता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा
मां नर्मदा किनारे खाई थी कसम –
किसानों ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव पूर्व मां नर्मदा के किनारे पर कसम खाई थी कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और उनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे।
अब विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनाव में जीत के बाद भी शिवराज अपने वादों को निभाने में विफल रहे हैं।
किसानों ने कहा कि अगर शिवराज सिंह अपने वादे नहीं निभा सकते तो उन्हें नैतिकता के आधार पर केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Farmers Protest To Shivraj Singh Chauhan: वादा निभाएं शिवराज
किसानों ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री से मांग की कि वे वादे के मुताबिक बाजार मूल्य से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिलवाएं और प्रभावित परिवारों के युवाओं को नौकरी दिलाएं।
इसके अलावा, इंदौर-बुधनी रेल लाइन के मार्ग को सरकारी और वन भूमि से हटाकर पुनः ड्राइव किया जाए।
यह भी पढ़ें – जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात