Homeन्यूजMP: चोरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 की मौत;...

MP: चोरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 की मौत; मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Labourers Died in Mhow: महू। महू तहसील के समीप ग्राम चोरल में गुरुवार की देर रात एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई जिसमें 7 से 10 मजदूर दब गए।

महू के चोरल गांव में बन रहा यह फार्म हाउस चोरल मुख्य मार्ग से कुछ अंदर, मुक्तिधाम के नजदीक स्थित है।

निर्माणाधीन छत के मलबे में दबे मजदूरों में से अब तक पांच की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों को इस दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत सिमरोल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Labourers Died in Mhow 7

इंदौर कलेक्‍टर आशीष स‍िंह के मुताबिक, मलबे में 6 मजदूर दबे हैं जिनमें से एक शव निकाल लिया गया है।

दूसरी ओर मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी हित‍िका वासल के मुताबिक, अब तक 5 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए हैं।

Labourers Died in Mhow 6

मृतक मजदूर के नाम पवन, हरिओम, रमेश, गोपाल, राजा निवासी राऊ हैं।

महू तहसील के अंतर्गत चोरल गांव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से यहां कार्यरत कुछ मजदूरों के दबने की घटना हुई है। निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहां कार्यरत मजदूर उसी के नीचे सो गए थे। स्लैब गिरने से छह व्यक्तियों के दबे होने की सूचना है। दुर्घटना में अभी एक डेड बॉडी घटना स्थल से निकाली गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य सतत् जारी है। – आशीष सिंह, कलेक्टर 

छत गिरने से पहले निर्माण स्थल पर ही मजदूरों ने अपने सोने की व्यवस्था की हुई थी, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई वैकल्पिक और सुरक्षित व्यवस्था नहीं की गई थी।

Labourers Died in Mhow 1

गुरुवार रात हुई बारिश के कारण छत कमजोर हो गई और यह कच्ची छत मजदूरों पर आ गिरी जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Labourers Died in Mhow 5

मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मौके पर तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद ली जा रही है।

स्थानीय पटवारी प्रकाश सोनी के मुताबिक, यह फार्म हाउस ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला के नाम पर दर्ज है।

Labourers Died in Mhow: विंध्याचल की वादियों में लगातार बन रहे हैं फार्म हाउस – 

Labourers Died in Mhow 4

बता दें कि यह इलाका विंध्याचल पर्वत की प्राकृतिक वादियों में स्थित होने के कारण फार्म हाउस बनाने के लिए आकर्षण का केंद्र हो गया है।

लोग यहां बड़े पैमाने पर निजी और व्यावसायिक फार्म हाउस बना रहे हैं।

Labourers Died in Mhow 3

जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां चल रहा निर्माण कार्य भी बड़े पैमाने पर हो रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह काफी बड़ी परियोजना थी।

फार्म हाउस बनाने के लिए किसी विशेष अनुमति की जरूरत नहीं होने के कारण प्रशासन और पुलिस को कई बार यह जानकारी नहीं होती कि इलाके में कितने फार्म हाउस बनाए जा रहे हैं और वे किस तरह से संचालित हो रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल – 

Labourers Died in Mhow 2

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं या नहीं।

दुर्घटनास्थल की स्थिति देखकर मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी को साफ देखा जा सकता है, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।

- Advertisement -spot_img