Homeन्यूजसरकार ने 150 से ज्यादा दवाओं पर लगाया बैन, कहीं आप भी...

सरकार ने 150 से ज्यादा दवाओं पर लगाया बैन, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Ban On Medicine: नई दिल्ली। बुखार व दर्द के इलाज में होने वाली कई दवाएं अब दवा दुकानों पर नहीं मिलेंगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 150 से ज्यादा दवाओं पर बैन लगा दिया है।

सरकार का कहना है कि ये दवाएं ठीक नहीं हैं और इनके इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो रहा है।

Ban On Medicine: तत्काल प्रभाव से बिक्री बंद – 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं पर बैन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के सेक्शन 26ए के तहत संबंधित दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई है।

यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू की गई है मतलब नोटिफिकेशन में 150 से ज्यादा जिन दवाओं के नाम हैं, उनकी मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ बिक्री तत्काल बंद होगी।

Ban On Medicine: ये दवाएं हुईं हैं बैन – 

Ban on Medicine

सरकार ने जिन दवाओं पर बैन लगाया है, उनमें कई दवाओं का इस्तेमाल बुखार और दर्द जैसी आम बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

एसिक्लोफेनाक 50एमजी + पैरासिटामोल 125एमजी कॉम्बिनेशन वाले टैबलेट का नाम शामिल है।

उसके अलावा मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल इंजेक्शन, सेट्रीजीन एचसीएल + पैरासिटामोल + फेनिलफ्रीन एचसीएल, लेवोसेट्रीजीन + फेनिलफ्रीन एचसीएल + पैरासिटामोल, पैरासिटामोल + क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फेनिल प्रोपेनोलामाइन, और कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25एमजी + पैरासिटामोल 300एमजी भी बैन होने वाली दवाइयों की लिस्ट में शामिल हैं।

Ban On Medicine: पेनकिलर पर भी लगा बैन – 

medicine ban

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन के कॉम्बिनेशन पर भी बैन लगाया है।

इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल पेनकिलर यानी दर्द निवारक दवा के रूप में किया जाता रहा है।

इसके बारे में कहा गया है कि ट्रामाडोल ओपियॉइड बेस्ड पेनकिलर है, इसी कारण बैन लगाने का फैसला लिया गया है।

Ban On Medicine: इसलिए बैन हुईं दवाएं – 

India Bans Fixed Dose Medicines

स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर दवाओं पर रोक लगाता रहता है।

जिन दवाओं के बारे में पता चलता है कि उन्हें बिना सही से टेस्ट किए बाजार में उतार दिया गया है या जिनके इस्तेमाल से लोगों की सेहत पर खतरे की आशंका होती है, उन्हें प्रतिबंधित किया जाता है।

मंत्रालय ने यह कार्रवाई एक एक्सपर्ट कमिटी और ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड से मिली सलाह के आधार पर की है।

इससे पहले सरकार ने मार्च 2016 में 344 कॉम्बिनेशन ड्रग्स पर और जून 2023 में 14 दवाओं पर बैन लगाया था।

- Advertisement -spot_img