Homeन्यूजजेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नफीश शेख के अतिक्रमण कर बनाए...

जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नफीश शेख के अतिक्रमण कर बनाए घर पर चला बुलडोजर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bulldozer On Rape Accuses House: छिंदवाड़ा। दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे नफीश शेख के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

चांद उपतहसील के लालगांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए घर को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म का यह मामला हिन्दू लड़की के साथ घटित लव जिहाद से भी जुड़ा हुआ है।

पिछले साल शिवरात्रि के दिन शिव जी की झांकी रोकी गई थी, जिसके बाद वहां हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने दुष्कर्म आरोपी के घर को बुलडोजर के जरिये जमींदोज करने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Bulldozer On Rape Accuses House: अतिक्रमण कर बनाया था घर –

Bulldozer On Rape Accuses House

मामला छिंदवाड़ा जिले के चांद उपतहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लालगांव का है।

कुछ समय पहले हिन्दू लड़की के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया था।

आरोप मेघदोन के रहने वाले नफीश शेख पर लगाया गया जो दुष्कर्म के आरोप में जेल में है।

प्रशासन का दावा है कि नफीश शेख ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर का निर्माण किया था।

इसके चलते उसके घर पर ये कार्रवाई की गई और बुलडोजर चलाकर घर जमींदोज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – सरकार ने 150 से ज्यादा दवाओं पर लगाया बैन, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल

Bulldozer On Rape Accuses House: सीएम के निर्देश के बाद एक्शन –

छिंदवाड़ा में भाजपा नेता संदीप रघुवंशी के मुताबिक, मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को ही बुलडोजर एक्शन देखने को मिला।

हालांकि घटना कुछ समय पुरानी है और दुष्कर्म का आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है।

प्रशासन का मानना है कि आरोपी द्वारा उक्त मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था, जिसे शनिवार को तोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – MP: चोरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 की मौत; मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख

- Advertisement -spot_img