Homeन्यूजजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः BJP ने जारी की नई लिस्ट, 15 में से...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः BJP ने जारी की नई लिस्ट, 15 में से 8 मुस्लिम कैंडिडेट्स

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Jammu Kashmir BJP Candidate List: श्रीनगर। 10 साल बाद होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को संशोधित लिस्ट जारी कर दी है।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इससे पहले बीजेपी ने तीनों चरणों के लिए 44 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी।

उम्मीदवारों की लिस्ट – 

  1. पाम्पोर- सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
  2. राजपोरा- अर्शीद भट्ट
  3. शोपियां- जावेद अहमद कादरी
  4. अनंतनाग- रफीक वानी
  5. अनंतनाग- सैयद वजाहत
  6. श्रीगुफवाड़ा- सोफी यूसुफ
  7. शानगुस अनन्तनाग पूर्व- वीर सराफ
  8. इन्दरवल- तारिक कीन
  9. किश्तवाड़- शगुन परिहार
  10. पाडेर-नागसेनी- सुनील शर्मा
  11. भदरवाह- दलीप सिंह परिहार
  12. डोडा- गजय सिंह राणा
  13. डोजा पश्चिम- शक्ति राज परिहार
  14. रामबाण- राकेश ठाकुर
  15. बनिहाल- सलीम भट्ट

Jammu Kashmir BJP Candidate List updated

Jammu Kashmir BJP Candidate List updated

44 कैंडिडेट्स वाली यह लिस्ट जारी करने के दो घंटे बाद ही भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से डिलीट कर दी थी।

इस बाबत जानकारी दी गई थी कि भारतीय जनता पार्टी बदलाव के बाद नई लिस्ट जारी करेगी।

पहली लिस्ट में 3 चरणों के 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे।

इस लिस्ट में दो पूर्व डिप्टी CM निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम नहीं था।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं था।

यह भी पढ़ें – सरकार ने 150 से ज्यादा दवाओं पर लगाया बैन, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल

Jammu Kashmir BJP Candidate List: आरपी सिंह और शाजिया इल्मी मीडिया कोऑर्डिनेटर –

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में मीडिया समन्वय के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह और शाजिया इल्मी को नियुक्त किया है।

इसके अलावा, पंजाब राज्य मीडिया संयोजक विनीत जोशी भी जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए मीडिया समन्वय टीम का हिस्सा होंगे।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा जम्मू-कश्मीर की कुल 90 में से 70 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी, जबकि कश्मीर की 20 सीटों पर निर्दलियों को समर्थन देगी।

Jammu Kashmir BJP Candidate List: बैन जमात-ए-इस्लामी ने भी उतारे उम्मीदवार – 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

गुलाम कादिर वानी के नेतृत्व वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेता 7 सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

इस पार्टी को 2019 में केंद्र सरकार ने UAPA एक्ट 1967 के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर बैन कर दिया था।

जमात-ए-इस्लामी कुलगाम, देवसर, अनंतनाग-बिजबेहरा, शोपियां-ज़ैनपोरा, पुलवामा, राजपोरा और त्राल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Jammu Kashmir BJP Candidate List: तीन चरणों में होगा मतदान –

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में मतदान होगा।

पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा।

वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने की कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार करने वाले सफाईकर्मियों की सराहना

- Advertisement -spot_img