Mohanlal Resigns From AMMA: हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डारेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
पहले एक्टर सिद्दीकी और डायरेक्टर रंजीत ने फिल्म बॉडी से इस्ताफी दिया था।
वहीं अब मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है।
मोहनलाल के साथ-साथ दूसरे मेंबर्स ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसके बाद कमिटी भंग हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शम्मी थिलाकन ने हेमा कमिटी रिपोर्ट में आरोपियों को लेकर कुछ ना बोलने के मामले में मोहनलाल की चुप्पी पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें – साउथ एक्टर थलापति विजय ने लॉन्च किया TVK का झंडा और चुनाव चिन्ह
शम्मी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मोहनलाल ने जवाब देने की काबिलियत खो दी है।
‘सालार’ फेम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी पीड़ितों की शिकायतों को ठीक से न संभालने के लिए एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की आलोचना की थी।
Mohanlal Resigns From AMMA: डायरेक्टर रंजीत ने छोड़ी केरल चलचित्र एकेडमी –
माना जा रहा है कि चौतरफा हो रही आलोचना के बाद मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के प्रेसिडेंट पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि इससे पहले डायरेक्टर रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी छोड़ा था। एक बंगाली एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें – Stree 2 Sarkata: मिलिए ‘स्त्री 2’ के ‘सरकटे भूत’ से, जम्मू-कश्मीर पुलिस में हैं कॉन्स्टेबल
Mohanlal Resigns From AMMA: एक्टर सिद्दीकी ने भी छोड़ा पद –
एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ एक फीमेल एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए थे जिसके बाद सिद्दीकी ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सिक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सिद्दीकी के अलावा AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज पर भी एक जूनियर आर्टिस्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
Mohanlal Resigns From AMMA: केरल सरकार ने बुलाई मीटिंग –
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आई इस उथल-पुथल को लेकर केरल सरकार ने एक अहम मीटिंग बुलाई है।
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
इसके साथ ही महिला एक्टर्स पर हुए अत्याचारों की जांच के लिए सात सदस्यों की एक स्पेशल टीम बनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें – Wayanad Landslide: सेना की वर्दी में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे Mohanlal, किया ये ऐलान
Mohanlal Resigns From AMMA: हेमा कमेटी ने हाल ही में सौंपी थी रिपोर्ट –
बीते कई सालों से रीजनल सिनेमा से जुड़ी महिला कलाकारों ने खुलासे किए हैं कि फिल्मों में काम देने के बदले कई बड़े फिल्म मेकर्स ने उनसे आपत्तिजनक मांग की।
वहीं कुछ महिला कलाकारों ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है।
इस तरह के बढ़ते मामले को देखते हुए 2019 में रिटायर्ड न्यायमूर्ति हेमा की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।
कमेटी का गठन होने के करीब 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट में कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।
रिपोर्ट के सामने आते ही कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए शोषण का लगातार खुलासा कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – Stree 2 Spin Off: जल्द खुलेगा श्रद्धा कपूर के किरदार का राज, ‘स्त्री 2’ के बाद बनेगी एक और फिल्म