Homeन्यूजBrahmin Genes: कौन है 'ब्राह्मण जीन्स’ लिखकर ट्रोल होने वाली अनुराधा तिवारी

Brahmin Genes: कौन है ‘ब्राह्मण जीन्स’ लिखकर ट्रोल होने वाली अनुराधा तिवारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Brahmin Genes Anuradha Tiwari: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की काफी वायरल हुई थी। जिसने अपनी ट्राइसेप्स दिखाते हुए एक तस्वीर के साथ लिखा था- Brahmin Genes (ब्राह्मण जीन्स)

इस तस्वीर से ज्यादा ध्यान कैप्शन ने खींचा और देखते ही देखते #BrahminGenes सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

जहां कुछ लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे। आपको बता दें कि इस लड़की का नाम अनुराधा तिवारी है।

इसलिए हुईं ट्रोल

दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि “ब्राह्मण जीन्स” लिखकर अनुराधा जातिवाद को बढ़ावा दें रहीं हैं। जो की पूरी तरह गलत है।

मामला इतना बढ़ गया कि अनुराधा को आगे आकर अपना पक्ष रखना पड़ा।

हमें अपने वंश पर गर्व करने का पूरा अधिकार है- अनुराधा तिवारी

पोस्ट के विवाद में घिर जाने के बाद अनुराधा तिवारी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “ब्राह्मण” शब्द के मात्र उल्लेख से इतनी तीव्र प्रतिक्रिया हुई।

अनुराधा ने तर्क दिया कि उनके समुदाय, जिसे आरक्षण या सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिलता है, को अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का पूरा अधिकार है।

“यूसी को सिस्टम से कुछ नहीं मिलता – न आरक्षण, न ही कोई मुफ्त चीजें, हम सब कुछ अपने दम पर कमाते हैं और हमें अपने वंश पर गर्व करने का पूरा अधिकार है।

एक और पोस्ट करके अनुराधा ने बताया कि वो कौन है…

अनुराधा तिवारी कौन हैं?

वे एक गौरवशाली ब्राह्मण हैं और सामान्य वर्ग से आती हैं, जो भारत में सबसे अधिक शोषित समूह है।

आरक्षण- नहीं
मुफ्त सुविधाएँ- नहीं
किसी भी तरह की सरकारी मदद- नहीं
उसे अत्याचारी, जातिवादी, गोमूत्र पीने वाला कहा जाता है।

जातिगत लाभ- प्रतिदिन गाली-गलौज और घृणा

और यह मेरे बारे में नहीं है; यह भारत के हर आम ब्राह्मण की सच्चाई है।

बिजनेस वुमन हैं अनुराधा तिवारी

अनुराधा तिवारी बेंगलुरु की एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह जस्टबर्स्ट आउट नामक एक कंटेंट राइटिंग एजेंसी की फाउंडर हैं।

वह एक TEDx स्पीकर भी हैं। तिवारी को 2014 में इंडिया टुडे द्वारा भारत के आठ यूनिक उद्यमियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी।

उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स, रेनबो हॉस्पिटल्स, नारायण हेल्थ, एमिटी यूनिवर्सिटी, केयर हॉस्पिटल्स, अपग्रेड, नॉलेजहट और वेदांतु सहित 100 से अधिक वैश्विक कंपनियों को उनकी डिजिटल उपस्थिति और उपयोगकर्ता वृद्धि बढ़ाने में सहायता की है।

अनुराधा के क्वोरा पर 1 लाख से ज्यादा और X पर करीब 60,000 फॉलोअर्स हैं।

दिल्ली की रहने वाली अनुराधा ने Entrepreneurship (उद्यमिता) में कदम रखने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर करियर शुरू किया था।

- Advertisement -spot_img