Homeन्यूजGRP थाने में पुलिस ने नानी-नाती को बेरहमी से मारा, CM के...

GRP थाने में पुलिस ने नानी-नाती को बेरहमी से मारा, CM के निर्देश पर 6 निलंबित

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Katni GRP Beaten Brutally: कटनी। जीआरपी थाना में पदस्थ महिला टीआई द्वारा एक महिला और उसके किशोर नाती को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है।

वीडियो छह माह से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है और इसे लेकर विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा और सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला है।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जबलपुर रेलवे एसपी ने आरोपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने को लाइन अटैच कर दिया है।

वहीं, इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद थाना प्रभारी अरुणा वाहने समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

Katni GRP Beaten Brutally: यह है मामला – 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटनी के जीआरपी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक अरुणा वाहने द्वारा एक महिला और उसके किशोर नाती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि छह माह पूर्व झर्राटिकुरिया निवासी कुसुम वंशकार व उसके नाती को जीआरपी थाना लेकर आई थी।

थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने अपने चेंबर में दोनों को बंद कर लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई की।

थाना प्रभारी के साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी दोनों को पीटते वीडियो में नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और एमपी पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की रफ्तार धीमी, 12 महीने में नहीं हुआ एक भी एग्जाम

मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं – कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है।

रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।

Katni GRP Beaten Brutally: कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी – कांग्रेस 

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने कहा है कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है।

आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं – पटवारी 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि कानून व संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है।

सत्ता भी पिछड़े, आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक गुरुवार को कटनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

Katni GRP Beaten Brutally: भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम – चंद्रशेखर आजाद 

वहीं, भीम आर्मी के चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने X पर लिखा- यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम।

Katni GRP Beaten Brutally: अक्टूबर 2023 का वीडियो – रेल एसपी

rail sp jabalpur reaction

 

मामले को लेकर पीसीसी चीफ के ट्वीट पर रेल एसपी शिमाला प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीडियो अक्टूबर 2023 का है।

इसमें जो युवक है उसके खिलाफ 19 मामले दर्ज है और वह निगरानीशुदा बदमाश है।

युवक पर पिछले साल फरार होने पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसपी रेल ने लिखा है कि अप्रैल माह में जिलाबदर का आदेश जारी किया गया था।

तथ्य सामने आने बाद थाना प्रभारी जीआरपी को हटाया गया है और पूरे मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज

- Advertisement -spot_img