Katni GRP Beaten Brutally: कटनी। जीआरपी थाना में पदस्थ महिला टीआई द्वारा एक महिला और उसके किशोर नाती को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है।
वीडियो छह माह से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है और इसे लेकर विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा और सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जबलपुर रेलवे एसपी ने आरोपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने को लाइन अटैच कर दिया है।
वहीं, इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद थाना प्रभारी अरुणा वाहने समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
Katni GRP Beaten Brutally: यह है मामला –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटनी के जीआरपी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक अरुणा वाहने द्वारा एक महिला और उसके किशोर नाती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि छह माह पूर्व झर्राटिकुरिया निवासी कुसुम वंशकार व उसके नाती को जीआरपी थाना लेकर आई थी।
थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने अपने चेंबर में दोनों को बंद कर लाठी-डंडे से उनकी जमकर पिटाई की।
थाना प्रभारी के साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी दोनों को पीटते वीडियो में नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और एमपी पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की रफ्तार धीमी, 12 महीने में नहीं हुआ एक भी एग्जाम
मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं – कमलनाथ
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है।
रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
Katni GRP Beaten Brutally: कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी – कांग्रेस
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है।
कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और… pic.twitter.com/5Tb0bje2Lp
— MP Congress (@INCMP) August 28, 2024
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने कहा है कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है।
आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं – पटवारी
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि कानून व संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है।
सत्ता भी पिछड़े, आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक गुरुवार को कटनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री @jitupatwari जी कटनी पहुँचकर झर्रा टिकुरिया के दीपराज एवं उसकी दादी कुसुम वंशकार से मुलाकात करेंगे।#कटनी जीआरपी के थाना प्रभारी और स्टॉफ़ द्वारा इस दलित परिवार को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। जब जब किसी पर अनैतिक अन्याय/अत्याचार हुआ… pic.twitter.com/STURcljteK
— MP Congress (@INCMP) August 29, 2024
Katni GRP Beaten Brutally: भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम – चंद्रशेखर आजाद
मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है। वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं। इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी… pic.twitter.com/GBe9jbKuO8
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 28, 2024
वहीं, भीम आर्मी के चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने X पर लिखा- यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम।
Katni GRP Beaten Brutally: अक्टूबर 2023 का वीडियो – रेल एसपी
मामले को लेकर पीसीसी चीफ के ट्वीट पर रेल एसपी शिमाला प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीडियो अक्टूबर 2023 का है।
इसमें जो युवक है उसके खिलाफ 19 मामले दर्ज है और वह निगरानीशुदा बदमाश है।
युवक पर पिछले साल फरार होने पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी रेल ने लिखा है कि अप्रैल माह में जिलाबदर का आदेश जारी किया गया था।
तथ्य सामने आने बाद थाना प्रभारी जीआरपी को हटाया गया है और पूरे मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज