Indore Firing and Jitu Patwari: इंदौर में कांग्रेस नेता ने आधी रात को नशे में अंधाधुंध फायरिंग की।
जिसके बाद से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर सवाल उठने लगे हैं।
कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज
तेजाजी नगर की पॉश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में कांग्रेस नेता ने नशे में फायरिंग की ।
कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी ने उसके घर के पीछे से फायर करना शुरू किया। उसने कई राउंड फायर किए।
देर रात अचानक फायरिंग से पूरी कॉलोनी दहशत फैल गई। घटना शनिवार तड़के 3 बजे की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली है।
कांग्रेस नेता का जब मेडिकल कराया गया तब वे नशे की हालत में था।
आरोप कांग्रेस नेता जीतू का समर्थक
आरोप है कि फायरिंग करने वाला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आ गए हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े तो करती है लेकिन प्रदेश में घटने वाली ज़्यादातर घटनाओं में अपराधी कांग्रेस से जुड़े ही सामने आ रहे है…
जीतू पटवारी दतिया जाते है तो उनके प्रदर्शन में कांग्रेस के ही लोग खुलकर एक दूसरे के ऊपर… pic.twitter.com/qfoQbkmPH2
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 31, 2024
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी कांग्रेस मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर खड़े करती है।
लेकिन, प्रदेश की ज्यादातर घटनाओं में अपराधी कांग्रेस से जुड़े ही सामने आ रहे हैं।
खुलेआम गोली चलाकर आतंक व भय फैलाने वाला यह व्यक्ति जीतू पटवारी का खास समर्थक बताया जा रहा है।
पटवारी कब अपने समर्थक को कांग्रेस से बाहर निकालने का आदेश निकालेंगे….?
जीतू पटवारी जी , आप इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो , इसके पहले ये रहे प्रमाण….
ये शख़्स आपका प्रतिनिधि है , आपका करीबी है , यह है उसके प्रमाण…
बस अब इंतज़ार है आपके मौन टूटने का , कब आप इस घटना के विरोध में बोलेंगे , इनको… pic.twitter.com/cnn0iDYU5E
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 31, 2024
वहीं जीतू पटवारी का कहना है कि वे फायरिंग करने वाले युवक को नहीं जानते।
3 महीने पहले भी कांग्रेस नेता ने किया था विवाद
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रमोद रघुवंशी प्रॉपर्टी कारोबारी भी है। तीन महीने पहले भी उसने रात में हंगामा किया था।
कांग्रेस नेता प्रमोद का एक बाइक सवार से हेडलाइट बंद होने को लेकर विवाद हुआ था। तब उसने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था और वीडियो बनाकर माफी भी मंगवाई थी।
लेकिन, उनपर उस दौरान कोी केस दर्ज नहीं कराया गया था।
ये खबर भी पढ़ें – 31 अगस्त की रात 10 बजे से सुबह तक चूना भट्टी से शाहपुरा थाने तक का रास्ता बंद