Homeस्पोर्ट्सइंडिया की वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन के बाद फ्लॉप हुए ये...

इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन के बाद फ्लॉप हुए ये खिलाड़ी, टूटा करोड़ों फैंस का दिल

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

नई दिल्ली। ICC Men’s T20 World Cup 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी BCCI चीफ जय शाह और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा कर दिया गया है।

ये हैं वे प्लेयर्स हैं जिन्हें इस T20 World Cup में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

इंडियन स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

बात करें अभी हाल ही में हुए IPL 2024 के पिछले कुछ मैचों को तो जिन प्लेयर्स को इंडियन स्क्वॉड में जगह मिली है उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

LSG vs MI, 48th Match :

इस मैच में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 4 रन बनाए और मोहसिन खान की गेंद का शिकार होकर पवेलियन लौट गए।

इसी मैच में T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 गेंदों में 10 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए।

उनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के सर्वश्रेष्ठ आल-राउंडर्स में से एक और इंडियन टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को नवीन उल हक ने गोल्डन डक पर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अच्छा स्पेल डाला मगर वो भी एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं रहे। इसी वजह से मुंबई इंडियंस को इस सीजन एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

CSK vs PBKS, 49th Match :

कल शाम का मैच चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया था, जिसने सैम करन की टीम ने येलो आर्मी को उनके ही घर में 7 विकेट्स से शिकस्त दे दी।

चेन्नई के सिक्सर किंग शिवम दुबे जिनको वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सेलेक्ट किया गया है, अपनी पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में LBW हो गए।

बैटिंग फ्लॉप होने के बाद उन्हें बॉलिंग करने का मौका भी मिला जिसमें उन्होंने एक विकेट भी चटकाया, लेकिन महंगे भी साबित हुए।

ये थी उन कुछ प्लेयर्स के नाम जिनका नाम इंडियन स्क्वॉड में T20 वर्ल्ड कप के लिए रखा गया है, लेकिन उसके बाद के ही मैच में वे बुरी तरह फ्लॉप हो गए जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे मायूस हो गए हैं।

- Advertisement -spot_img