Homeन्यूजराहुल गांधी ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किया अपना 1...

राहुल गांधी ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किया अपना 1 माह का वेतन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rahul Gandhi Salary Donation: नई दिल्ली। वायनाड लैंडस्लाइड के शिकार हुए पीड़ितों के लिए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दरियादिली दिखाते हुए अपने एक महीने का वेतन उनकी मदद के लिए दान की है।

राहुल गांधी ने अपने एक महीने का वेतन यानी 2.3 लाख रुपये की मदद राशि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खाते में दान दी है।

इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है।

एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा है कि वायनाड में हमारे भाई-बहनों नें एक विनाशकारी त्रासदी झेली है।

उन्हें इस नुकसान से उबरने के लिए हमारे समर्थन की जरूरत है। उनको हमारे जैसे लोगों की मदद की सख्त दरकार है।

मैंने प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए अपने पूरे महीने का वेतन दान कर दिया है।

Rahul Gandhi Salary Donation: लोगों से भी की मदद की अपील – 

Rahul Gandhi visit the ground zero at landslide hit Wayanad

राहुल गांधी ने इसी के साथ देशवासियों से भी मदद की अपील की है।

उन्होंने लिखा है कि मैं देश के ईमानदार और संवेदनशील भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे जो कुछ भी कर सकते हैं, इस संकट में जरूर योगदान दें।

वायनाड हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा है और हम मिलकर यहां के उन लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद कर सकते हैं।

यहां आई आपदा में लोगों ने बहुत कुछ खो दिया है। हर छोटी सी मदद से फर्क पड़ता है।

Rahul Gandhi Salary Donation: पार्टी ऐप के जरिये योगदान की अपील – 

राहुल गांधी ने इसी के साथ कहा कि मददगार हमारी पार्टी के ऐप के जरिए सुरक्षित तरीके से अपना योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने लिखा है कि स्टैंड विद वायनाड।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मदद राशि जमा करने के लिए नौ सदस्यों की समिति का गठन किया और एक ऐप भी बनाया है।

केरल कांग्रेस ने भी अपील करते हुए कहा है कि इच्छुक लोग ऐप के जरिये सीधे डोनेशन भेज सकते हैं।

Rahul Gandhi Salary Donation: 30 जुलाई को आई थी त्रासदी – 

Rahul Gandhi in Wayanad

केरल के वायनाड में पिछले 30 जुलाई को लैंडस्लाइड आया था जिससे भारी तबाही मची थी।

इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग लापता भी हो गए थे।

लैंडस्लाइड के बाद यहां के कुछ गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए थे जिसके बाद राहुल गांधी ने त्रासदी में बेघर हुए लोगों के लिए 100 घर बनवाने का वादा किया था।

Rahul Gandhi Salary Donation: लोकसभा में विपक्ष के नेता का वेतन –

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।

राहुल के पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है, जिससे प्रोटोकॉल में उनका स्थान बढ़ गया है।

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन व बाकी सुविधाएं पाने के हकदार हैं।

इसके अलावा राहुल गांधी को सरकारी भत्ते के साथ 1954 की धारा 8 के तहत निर्दिष्ट समय के लिए निर्वाचन क्षेत्र का भत्ता मिलता है।

इन भत्तों के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कैबिनेट मंत्री की तरह निजी स्टाफ मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें – अब नेता बनेंगे पहलवान, विनेश-बजरंग को मिला ‘हाथ’ का साथ

- Advertisement -spot_img