Homeन्यूजMP: रीवा वासियों के लिए खुशखबरी, AAI से लाइसेंस मिलने के बाद...

MP: रीवा वासियों के लिए खुशखबरी, AAI से लाइसेंस मिलने के बाद अब शुरू होंगी फ्लाइट्स

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

New Airport In Rewa: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर को आखिरकार वह सौगात मिल ही गई जिसकी राह वह कई सालों से देख रहा था।

बीते दिनों दिल्ली से आई भारतीय विमानन प्राधिकरण (AAI) की टीम ने अंतिम परीक्षण के लिए यहां के एयरपोर्ट का दौरा किया।

टीम ने परीक्षण में सभी मानदंडों पर खरा पाया और इसे हर मौसम में संचालन के लिए अनुकूल माना।

रीवा हवाई अड्डे से वायुसेवा संचालन की अनुमति मिल गई है।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा इसका लाइसेंस जारी करने से यह प्रदेश का छठा एयरपोर्ट होगा।

रीवा के चोरहटा स्थित बनाए गए इस एयरपोर्ट पर एटीआर 72 जैसे बड़े विमान उतारे जा सकेंगे।

इस एयरपोर्ट के शुरू होने से इलाके के लोगों को कई शहरों तक तत्काल पहुंचने का मौका मिल पाएगा।

प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने इसे विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।

विंध्य क्षेत्र के रीवा एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी।

हालांकि, यह लाइसेंस 8 मार्च 2025 तक ही वैध रहेगा। इसके बाद लाइसेंस के लिए फिर से अप्लाई करना होगा।

बता दें कि अभी प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और छतरपुर में एयरपोर्ट हैं जहां से फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।

New Airport In Rewa: आर्थिक विकास को मिलेगी गति –

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए द्वारा लाइसेंस मिलने से प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश के ध्येय के अंतर्गत यह एयरपोर्ट, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Rewa airport work in progress

इस एयरपोर्ट से रीवा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इससे इलाके में व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी विस्तार होगा।

सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को इसके लिए धन्यवाद दिया।

New Airport In Rewa: पितृ पक्ष के पहले ही लोकार्पण संभव –

रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण की भी तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि पितृ पक्ष से पहले इसका लोकार्पण कराया जा सकता है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने हाल ही में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे लेकर चर्चा भी की थी।

Rewa Airport

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर भी रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण संभावित है।

हालांकि, इसके लिए पीएमओ से भी अनुमति ली जानी है जिसके लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana के खातों में CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की सितंबर की किस्त

- Advertisement -spot_img