Rahul Gandhi On Sikh Community: हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को पूरे देश में सिखों के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि इसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की सिख बॉडीगार्ड्स द्वारा हत्या और कई हिंसात्मक चीजें दिखाई गई थी।
विवाद इतना बढ़ गया कि 6 सितंबर को फिल्म की रिलीज भी टल गई और इसमें 3 कट्स सहित 10 सीन्स में बदलाव किया गया।
ये विवाद शांत हुआ ही था कि अब कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी सिखों के निशाने पर आ गए हैं
और इसकी वजह है उनका ये बयान…
भारतीय सिखों के लिए कही ये बात (Rahul Gandhi on Sikh community)
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान वर्जीनिया में कहा,
“(भारत में) लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी…
क्या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा…
लड़ाई इसी बात को लेकर है, और यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, यह सभी धर्मों के लिए है…”
राहुल के बयान पर भड़के बीजेपी नेता (BJP leaders angry on Rahul’s statement)
राहुल का ये बयान वायरल होते ही बीजेपी के सिख नेता बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर ले लिया।
यहां तक की एक नेता ने तो राहुल को कोर्ट में घसीटने तक की धमकी दे डाली।
किसने क्या कहा…
गांधी परिवार सिखों से नफरत करता है- मनजिंदर सिंह सिरसा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं इस बयान की निंदा करता हूं। राहुल गांधी द्वारा सिखों के खिलाफ दिए जा रहे इस तरह के बयान नए नहीं हैं।
गांधी परिवार सिखों से बहुत नफरत करता है। कोई भी हमारी पगड़ी, गुरुद्वारे हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
वह राजनीतिक लाभ के लिए एक समुदाय को नीचा दिखा रहे हैं…
वह भ्रम फैला रहे हैं और सत्ता हासिल करने के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं…
वह चीन, पाकिस्तान और अमेरिका से समर्थन चाहते हैं, इसलिए वह विदेशों में इस तरह के बयान दे रहे हैं…”
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s statements on Sikhs, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, “I condemn this statement. These kinds of statements being made by Rahul Gandhi against Sikhs are not new…The Gandhi family has a lot of hate against… pic.twitter.com/V7SKWkzSJT
— ANI (@ANI) September 10, 2024
अदालत तक घसीटूंगा- आरपी सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर कहा-
दिल्ली में 3000 सिखों का नरसंहार किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई।
वह (राहुल गांधी) यह नहीं कहते कि यह सब तब हुआ जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे…
मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में दोहराएं…
मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करूंगा और उन्हें अदालत में घसीटूंगा”
#WATCH | Delhi: “…3000 Sikhs were massacred in Delhi, their turbans were taken off, their hair was chopped off and beard was shaved…He (Rahul Gandhi) doesn’t say that this happened when they (Congress) were in power…I challenge Rahul Gandhi to repeat in India what he is… https://t.co/fOnkpaWW0V pic.twitter.com/kUJPpkC2ak
— ANI (@ANI) September 10, 2024
नेहरू परिवार ने पूरे नहीं किए सिखों से किए वादे- इकबाल सिंह लालपुरा
राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा,
“ये टिप्पणियां उनकी मानसिकता और सोच को दर्शाती हैं। नेहरू परिवार ने सिखों से किए गए वादे कभी पूरे नहीं किए…
1984 के सिख विरोधी दंगों के 40 साल बाद भी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहा है…
पीएम मोदी ने सिखों के कल्याण के लिए कई फैसले लिए हैं…बीजेपी हमेशा सिखों को बढ़ावा देती है…देश में सिख सुरक्षित हैं…
भारत में विरासत पिता से मिलती है इसलिए राहुल गांधी भी अल्पसंख्यक हैं क्योंकि उनके दादा फिरोज गांधी पारसी थे, जो अल्पसंख्यक समुदाय है…
सभी धर्म एक हैं। हमें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए…”
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s statements on Sikhs, Chairman of the National Commission for Minorities, Iqbal Singh Lalpura says, “These comments reflect his mentality and thinking. Nehru family never fulfilled the promises made to the… pic.twitter.com/GvPJjIxTvN
— ANI (@ANI) September 10, 2024
देश के बाहर रहने वाले भाइयों को भड़काने की कोशिश – केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “मैं पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से पगड़ी और कड़ा पहनता आ रहा हूं…
और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने में कोई दिक्कत है।
यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय की बात है जब नरसंहार हुआ था। हमारे 3000 लोग मारे गए थे…
ऐसा नहीं है कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं है… वह काफी समय से राजनीति में हैं।
इसलिए उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी इस तरह का बयान देते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा।
यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए…
वह देश के बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं…वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं…”
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s statement, Union Minister Hardeep Singh Puri says, “…I have been wearing ‘Turban’ and ‘Kada’ for more than the last 60 years and I have never come across anyone who would say that they have any difficulty in wearing a ‘Turban’ and… pic.twitter.com/Q8hWFB5DGD
— ANI (@ANI) September 10, 2024
बता दें कि अपने 3 दिन के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी की बीजेपी सरकार और RSS पर निशाना साध रहे हैं।