Homeन्यूजजानें उमंग सिंघार ने क्यों कहा मुख्यमंत्री को बेचना पड़ेगा अपना हेलीकॉप्टर

जानें उमंग सिंघार ने क्यों कहा मुख्यमंत्री को बेचना पड़ेगा अपना हेलीकॉप्टर

और पढ़ें

Umang Singhar Statement on CM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बहनों को पैसे देने के लिए सीएम को अपना हेलीकॉप्टर बेचना पड़ेगा।

लाड़ली बहनों को 5 हजार रुपए देगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 9 सितंबर को बीना में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी की।

लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार लाड़ली बहनों को 3000 नहीं बल्कि 5000 रुपए भी देगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि विरोधी बार-बार लाड़ली बहना योजना बंद करने की बात कह रहे हैं।

लेकिन, मैं साफ कर दूं कि लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।

मुख्यमंत्री को बेचना पड़ेगा अपना हेलीकॉप्टर

अब सीएम के इस ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उमंग सिंघार ने कहा कि अभी तक 3 हजार रुपए पर तो आ नहीं पाएं हैं, पता नहीं 5000 रुपए तक कब आएंगे।

कहीं ऐसा ना हो कि बहनों को पैसे देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपना हेलीकॉप्टर और प्लेन ना बेचना पड़ जाए।

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार जुमलेबाजी ना करें और 5 हजार रुपए के सपने दूर की बात हैं पहले 3 हजार रुपए देकर बताएं।

योजना को लेकर क्यों कांग्रेस के निशने पर है सरकार

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना भारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। जिसने बीजेपी को विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में फायदा पहुंचाया है।

फिलहाल प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है और इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए दिए जा रहे हैं।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआते करने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी जो अब तक नहीं हो पाई है।

इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस अक्सर सवाल उठाता है कि लाडली बहनों को सरकार 3 हजार रुपए कब देगी?

ये खबर भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana के खातों में CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की सितंबर की किस्त

- Advertisement -spot_img