Delivery On Cot: गांवों में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने की बातें अक्सर सामने आती रहती है। इसका प्रभाव उस क्षेत्र के रहवासियों पर पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ सागर जिले में जहां अस्पताल पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
हाल ही में एक महिला की डिलीवरी बीच रास्ते में खटिया पर ले जाते समय हो गई।
दलदल वाली सड़क, खटिया बनी स्ट्रेचर
21वीं सदी में विकास के तमाम दावों के बीच बुंदेलखंड अंचल के अनेक ग्रामीण इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और जैसे-तैसे अपना जीवन गुजार रहे हैं।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला देवरी विकासखंड के ग्राम घुघरी में जहां बीमार लोगों का एक मात्र सहारा खटिया रहती है।
लोगों को अस्पताल जाना है तो उनके पास एक ही मार्ग है की वो कीचड़ वाले रास्ते को पार करें क्योंकि यहां सड़क नहीं बन पाई है।
इस कारण आदिवासी टोला तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। ऐसे हालत में खटिया स्ट्रेचर बन जाती है और चार कंधे एंबुलेंस का काम करते हैं।
हाल ही में एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए खटिया पर ले जाया जा रहा था, अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में महिला की डिलीवरी हो गई। खटिया पर ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
इसके बाद खाट पर ही जच्चा और बच्चा को गांव के मुख्य सड़क तक लाया गया और फिर निजी वाहन से देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
सरकारी रास्ते पर दबंग का अतिक्रमण
ग्राम घुघरी के आदिवासी टोला में 10-12 परिवार सरकारी पट्टे की भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे हैं।
घुघरी गांव से आदिवासी टोला को जोड़ने वाला रास्ता दलदली है।
रास्ते पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर फसल बो रखी है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण यहां कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाते हैं।
इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर संदीप जी.आर. ने देवरी जनपद के सीईओ मनीषा चतुर्वेदी को सड़क की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के निर्देश के बाद देवरी जनपद के सहायक परियोजना अधिकारी उदयभान सिंह घूघर गांव पहुंचे और सड़क की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
सीईओ के माध्यम से कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य हो पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – दतिया में 400 साल पुरानी किले की दीवार गिरी, 9 लोग दबे; 5 की मौत