भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में नौ संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान है, लेकिन सभी की नजर तीन संसदीय क्षेत्रों पर है। इन सीटों पर मामा (शिवराज सिंह चौहान), महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और राजा (दिग्विजय सिंह) की किस्मत ईवीएम में बंद होगी।
इसका मतलब यह है कि कल के मतदान से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाग्य का फैसला होगा।
इन सभी 9 लोकसभा सीटों पर 2019 में बीजेपी चुनाव जीती थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन 9 सीटों में से कितनी सीटों पर सेंध लगा पाएगी। 7 मई को जिन 9 संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण की वोटिंग उन पर किससे किसका मुकाबला है। चुनावी समीकरणों और राजनीतिक पंडितों के अनुमान के मुताबिक कौन कहां खड़ा है। आइए इन सब गुणा-गणित पर डाल लेते हैं एक नजर…
विदिशा लोकसभा सीट –
शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रत्याशी Vs प्रताप भानु शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी
विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा खड़े हैं। बीजेपी यहां मजबूत दिख रही है क्योंकि यहां शिवराज जैसा भारी भरकम उम्मीदवार है। कांग्रेस प्रत्याशी लंबे समय से विदिशा में सक्रिय नहीं रहे हैं। शिवराज यहां अब तक की सबसे बड़ी जीत का मार्जिन बनाने की कोशिश में है।
गुना लोकसभा सीट –
ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रत्याशी Vs यादवेंद्र राव यादव, कांग्रेस प्रत्याशी
गुना में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं जबकि कांग्रेस ने यादवेंद्र राव यादव को मैदान में उतारकर जातीय फैक्टर पर फोकस किया है। पिछली बार केपी यादव को टिकट देकर बीजेपी ऐसा कर चुकी है। यहां बीजेपी मजबूत दिखाई देती है।
राजगढ़ लोकसभा सीट –
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी VS रोडमल नागर, बीजेपी प्रत्याशी
राजगढ़ सीट पर कांग्रेस से राजा दिग्विजय सिंह आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी ने फिर से रोडमल नागर को मौका दिया है। खबर है कि नागर के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी है।
मुरैना लोकसभा सीट –
शिवमंगल सिंह तोमर, बीजेपी प्रत्याशी Vs सत्यपाल सिकरवार, कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना में बीजेपी ने शिवमंगल सिंह तोमर तो कांग्रेस ने सत्यपाल सिकरवार को टिकट देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस सीट पर जातीय फैक्टर काम करता है। इस लिहाज से बीजेपी के लिए ये सीट टफ लगती है।
भिंड लोकसभा सीट –
संध्या राय, बीजेपी प्रत्याशी VS फूल सिंह बरैया, कांग्रेस प्रत्याशी
भिंड सीट पर बीजेपी ने संध्या राय को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है, लेकिन इस सीट पर बीएसपी के देवाशीष जरारिया दोनों के समीकरण बिगाड़ रहे हैं। संध्या राय के खिलाफ यहां एंटी इनकमबेंसी बताई जाती है।
ग्वालियर लोकसभा सीट –
भारत सिंह कुशवाह, बीजेपी प्रत्याशी Vs प्रवीण पाठक, कांग्रेस प्रत्याशी
ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के सामने कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस के बागी कल्याण सिंह गुर्जर बीएसपी से गुर्जर वोट में सेंध लगा रहे हैं। इस सीट पर शिवपुरी के चकरामपुर गांव में राजपूत परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला छाया हुआ है जो बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है।
सागर लोकसभा सीट –
लता वानखेड़े, बीजेपी प्रत्याशी VS चंद्रशेखर, कांग्रेस प्रत्याशी
बुंदेलखंड की सागर सीट पर इस बार मोदी लोकप्रियता और राम मंदिर का मुद्दा हावी है। बीजेपी ने यहां से ओबीसी चेहरे के रूप में लता वानखेड़े को टिकट दिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के चंद्रशेखर से है।
भोपाल लोकसभा सीट –
आलोक शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी VS अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी
भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से आलोक शर्मा मैदान में हैं। वो दो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, लेकिन लोकसभा में एकतरफा ध्रुवीकरण के कारण उनका जीतना तय है। कांग्रेस ने इस सीट पर अरुण श्रीवास्तव पर दांव खेला है।
बैतूल लोकसभा सीट –
दुर्गादास उइके, बीजेपी प्रत्याशी VS रामू टेकाम, कांग्रेस प्रत्याशी
बैतूल में बीजेपी के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में उइके ने टेकाम को 3 लाख 60 हजार से अधिक वोट से हराया था। इस बार भी उइके की स्थिति मजबूत दिख रही है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इन समीकरणों के आधार पर बीजेपी का 5 सीटों पर पलड़ा भारी है जबकि 4 पर कांग्रेस मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन, समीकरणों के आधार पर ये अनुमान भर है। अंतिम परिणाम तो 4 जून को ही पता चलेगा, किसने कहां बाजी मारी।