Homeन्यूजनर्मदा नदी के पास बसे धार्मिक नगरों के आस-पास शराब और नॉनवेज...

नर्मदा नदी के पास बसे धार्मिक नगरों के आस-पास शराब और नॉनवेज पर बैन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Ban On Meat And Liquor: भोपाल। नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर प्रदेश की सीमा तक किसी भी बसाहट का किसी भी तरह का सीवेज नर्मदा नदी में न मिले।

नदी के तट पर बसे धार्मिक नगरों और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और नॉनवेज का उपयोग न हो।

यह सख्त निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदा नदी के समग्र विकास को लेकर गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में दिए।

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सुशासन भवन में प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली मां नर्मदा नदी के संरक्षण और समग्र विकास को लेकर गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक की।

बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन तथा स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में सीएम यादव ने कहा कि मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक का प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण का काम अमरकंटक विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा।

अमरकंटक से दूर भूमि चिह्नित कर सेटेलाइट सिटी विकसित की जाए।

Ban On Meat And Liquor: नर्मदा नदी में न मिले सीवेज की एक बूंद – 

Prohibit alcohol and meat consumption in religious towns along Narmada

नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर प्रदेश की सीमा तक किसी भी बसाहट का किसी भी तरह का सीवेज नर्मदा नदी में न मिले।

नदी के तट पर बसे धार्मिक नगरों और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब और नॉनवेज का उपयोग न हो।

नर्मदा नदी में मशीनों से खनन गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आजकल की जीवनशैली से प्रकृति और पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचाया गया है, उसके दुष्प्रभावों से नदियों और अन्य जल स्त्रोतों को बचाना बहुत जरूरी है।

नर्मदा संरक्षण, संवर्धन की योजना का क्रियान्वयन देश-प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ स्वयंसेवी संगठनों, आध्यात्मिक मंचों और जनसामान्य की सहभागिता से किया जाएगा।

Ban On Meat And Liquor: 5 KM तक हो प्राकृतिक खेती – 

Prohibit alcohol and meat consumption in religious towns along Narmada

सीएम यादव ने कहा कि नदी के दोनों ओर कम से कम पांच किलोमीटर तक प्राकृतिक खेती हो।

नर्मदा नदी के दोनों ओर विद्यमान जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में साल और सागौन के पौधरोपण और जड़ी-बूटियों की खेती को प्रोत्साहित किया जाए।

समृद्ध बॉयोडायवर्सिटी के संरक्षण व प्रोत्साहन गतिविधियों में वनस्पति शास्त्र और प्राणी शास्त्र के विशेषज्ञों को जोड़ते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं।

इसके साथ ही नदी के दोनों ओर पांच किलोमीटर तक प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए।

इससे कीटनाशक व अन्य रसायनों के नर्मदा जी में जाने से रोकने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नर्मदा क्षेत्र में भू-गर्भ की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों का भी संरक्षण किया जाए।

Ban On Meat And Liquor: 1079 किलोमीटर बहती है नर्मदा – 

Prohibit alcohol and meat consumption in religious towns along Narmada

बैठक में जानकारी दी गई कि अमरकंटक से आंरभ होकर खंबात की खाड़ी में मिलने वाली 1312 किलोमीटर लंबी नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में लंबाई 1079 किलोमीटर है।

इसके किनारे 21 जिले, 68 तहसीलें, 1,138 ग्राम और 1,126 घाट हैं।

430 प्राचीन शिव मंदिर और दो शक्ति पीठ भी स्थापित हैं।

यह भी पढ़ें – पंडित जी ने मंगाया चना पुलाव, प्लेट में डालते ही निकला चिकन का टुकड़ा

- Advertisement -spot_img