Homeन्यूजमरीज को खाट पर ले जाने का वीडियो, प्रशासन ने की जांच...

मरीज को खाट पर ले जाने का वीडियो, प्रशासन ने की जांच तो सच आया सामने

और पढ़ें

Jabalpur Viral Video Truth: देश की आजादी के 78 साल बाद भी मध्य प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाए कोसों दूर हैं।

ग्रामीण आज भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो ग्रामीण इलाज के अभाव में ही दम तोड़ देते हैं।

उन्हें खाट में डालकर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है, तब जाकर एंबुलेंस या फिर अस्पताल नसीब होता है।

ऐसा ही मामला जबलपुर जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है।

खाट पर हेल्थ सिस्टम! चारपाई बनी सहारा

ग्राम भुंवरा में सड़क जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं की कमी लंबे समय से बनी हुई है।

बारिश के मौसम में गांव तक आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचता है।

गांव में सड़क नहीं होने के चलते अक्सर ग्रामीण खटिया पर मरीज को लादकर अस्पताल तक ले जातें हैं।

हाल ही में खाट पर बुजुर्ग महिला मरीज को ले जाने का एक वीडियो सामने आया।

अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाने के बावजूद गांव की सड़क नहीं बनी है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ-सफाई की भी भारी कमी है।

गंदगी के कारण छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

संक्रामक बीमारियां गांव में तेजी से फैल रही हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

प्रशासन ने जांच कराई तो सामने आया सच

बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे मामले की जांच कराई है। तब जांच में सड़क न होने की बात सामने आई।

प्रशासन द्वारा बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने की समस्या को सांकेतिक रूप बताने की कोशिश की गई।

आशा और उषा कार्यकर्ताओं को भेज कर जमीनी हकीकत बताने का दावा किया। प्रशासन की टीम की जांच में गांव में कोई भी बीमार मरीज नहीं मिला।

ये जानकारी डॉ आदर्श विश्नोई, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पाटन ने दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरपंच ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।

विकास के नाम पर दिए गए पैसे का कोई सही उपयोग नहीं हो रहा है।

ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें – गणेश विसर्जन के कारण इस राज्य में आगे बढ़ी ईद-ए-मिलादुन्नबी की छुट्टी

- Advertisement -spot_img