HomeएंटरटेनमेंटKadambari Jethwani: इस एक्‍ट्रेस को परेशान करने के चक्‍कर में सस्पेंड हुए...

Kadambari Jethwani: इस एक्‍ट्रेस को परेशान करने के चक्‍कर में सस्पेंड हुए 3 IPS अधिकारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kadambari Jethwani Case: आंध्र प्रदेश सरकार ने एक्ट्रेस और मॉडल कादंबरी जेठवानी के आरोपों की जांच के बाद एक महानिदेशक समेत 3 IPS अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

इनमें पूर्व इंटेलिजेंस चीफ पी सीतारमा अंजनेयुलु (डीजी रैंक),
विजयवाड़ा के फॉर्मर पुलिस कमिश्नर क्रांति राणा टाटा (आईजी रैंक)
और विशाल गुन्नी (एसपी रैंक), तत्कालीन डिप्टी पुलिस कमिश्नर (विजयवाड़ा) के नाम शामिल हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस ने पुलिस अधिकारियों पर उनके खिलाफ दर्ज मामले में ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार करने’ और ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया था।

आखिर कौन है ये कादंबरी जेठवानी, जिन्होंने इतना बड़ा कारनामा कर डाला, आइए जानते हैं…

मॉडल-एक्ट्रेस हैं कादंबरी जेठवानी

कादंबरी जेठवानी 28 साल की मॉडल-एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म अहमदाबाद, गुजरात में एक हिंदू सिंधी जेठवानी परिवार में हुआ था।

पिता मर्चेंट नेवी में तो मां बैंक मैनेजर

कादंबरी के पिता नरेंद्र कुमार एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं तो वहीं उनकी मां आशा, इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर हैं।

कादंबरी के पास है मेडिकल की डिग्री

कादंबरी पढ़ाई में काफी अच्छी थी। उन्होंने हायर सेकेंडरी एग्जाम में टॉप किया था।

अहमदाबाद के प्रेस्टिजियस श्रीमती एनएचएल म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री भी ली है।

साड्डा-अड्डा से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

मां के ट्रांसफर की वजह से कादंबरी के परिवार को अहमदाबाद से मुंबई आना पड़ा।

यहां एक निर्देशक के साथ अचानक मुलाकात के कारण उन्हें बॉलीवुड फिल्म साड्डा-अड्डा में लीड रोल मिल गया। हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली।

इसके बाद कादंबरी ने साउथ की उइजा (कन्नड़), आता (तेलुगु) और आई लव मी (मलयालम) जैसी फिल्मों में काम किया।

क्यों करवाया 3 IPS अधिकारियों को सस्पेंड?

दरअसल कादंबरी जेठवानी ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान उन्होंने मुंबई में एक निगम के एक टॉप अधिकारी के खिलाफ दायर मामला वापस नहीं लेने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

एक्ट्रेस ने हाल ही में इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ झूठा मामला थोपा गया और उसे परेशान किया गया।

इसके बाद एपी पुलिस में उनकी शिकायत के आधार पर, राज्य सरकार ने जांच के बाद अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ेंकौन है शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल, जो बनेंगी कार्तिकेय की दुल्हन

ये भी पढ़ें- दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं आतिशी सिंह मार्लेना, 4 साल में विधायक से बनीं मुख्यमंत्री

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October