Ganesh Idol Of Betel Nuts: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सवा लाख सुपारियों से निर्मित श्री गणेश वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
इसका सर्टिफिकेट सोमवार देर रात ऋषभ यादव और उनकी टीम को दिया गया।
बताया जाता है कि वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए ऋषभ यादव की टीम के द्वारा अप्रोच किया गया था जिस पर वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड की टीम उज्जैन पहुंची थी।
सवा लाख श्री गणेश की यह प्रतिमा गणेश चतुर्थी पर महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहे पर ऋषभ बाबू यादव द्वारा बनवाई गई थी।
Ganesh Idol Of Betel Nuts: बनाने में लगे थे तीन माह –
इसे बनाने में पूरे तीन माह का समय लगा है।
इस प्रतिमा को महाकाल वन के युवराज के नाम से महाकाल चौराहे पर स्थापित किया गया था।
यहां पिछले कुछ दिनों से सुपारी युक्त श्री गणेश को देखने के लिए भक्तों की काफी भीड़ जमा हो रही थी।
उज्जैन के महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहा पर इस वर्ष भी ऋषभ बाबू यादव मित्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव के अंतर्गत महाकाल वन के युवराज की पूजन और आरती की जा रही है।
Ganesh Idol Of Betel Nuts: पिछली बार 9000 मोर पंखों से बनाई थी गणेश प्रतिमा –
पिछले वर्ष 9000 मोर पंखों से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा यहां पर विराजमान की गई थी और इस वर्ष सवा लाख सुपारियों से निर्मित गणपति जी यहां पर विराजमान किए गए हैं।
यहां पर जो गणपति जी विराजमान हैं, उन्हें महाकाल वन युवराज के नाम से विराजित किया है।
इसकी वजह यह है कि उज्जैन नगरी के राजा बाबा महाकाल हैं और उनके पुत्र यहां के युवराज हर वर्ष श्री गणेश उत्सव में भव्यता प्रदान करते जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हर वर्ष एक नए और अच्छे भजन गायक से यहां पर भजन संध्या भी करवाते हैं।
इस वर्ष 11 सितंबर राधा अष्टमी पर भाइयों महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई और शंख मोदकों का भोग लगाया गया था।
Ganesh Idol Of Betel Nuts: 60 वर्षों से हो रहा गणेश उत्सव –
यह आयोजन महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहा के सदस्य समस्त क्षेत्रवासी दुकानदार एवं ऋषभ बाबू यादव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जाता है।
आराधना महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहे के ऋषभ बाबू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल मंदिर चौराहे पर विगत 60 वर्षों से गणेश उत्सव मनाया जाता है।
इस वर्ष सवा लाख सुपारियों से गणेश प्रतिमा को बनाया गया है और इस प्रतिमा को वर्ल्ड बुक ऑफ में रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया था।
सोमवार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सर्टिफिकेट हमें प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें – BJP नेता ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी तो ASI ने अपनी वर्दी फाड़ी, Video Viral