Homeन्यूजबिजनेसमैन की बेटी हैं शिवराज की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल,...

बिजनेसमैन की बेटी हैं शिवराज की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल, उदयपुर से है कनेक्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Shivraj Singh Chauhan-Amanat Bansal: बीते रोज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट X पर बड़े बेटे की सगाई की घोषणा की।

शिवराज ने बताया कि 17 अक्टूबर को उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत बंसल की सगाई होगी।

ये खबर सामने आने के बाद हर कोई अमानत के बारे में जानना चाहता है

तो आइए जानते हैं कौन हैं शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल

बिजनेसमैन की बेटी हैं अमानत

शिवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा था कि अमानत श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की बेटी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchita Bansal (@ruchita_izzhaar)

लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं अनुपम बंसल

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अनुपम बंसल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchita Bansal (@ruchita_izzhaar)

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई (Studied at Oxford University)

अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है।

अमानत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्हें शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है।

Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal, Kartikeya, Who is Amanat Bansal, Amanat Bansal Kartikeya engagement
Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal

पहले से एक-दूसरे को जानते हैं

कार्तिकेय और अमानत लंबे समय से एकदूसरे को जानते है। अब दोनों इस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal, Kartikeya, Who is Amanat Bansal, Amanat Bansal Kartikeya engagement
Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal

शिवराज सिंह चौहान का पोस्ट (Shivraj Singh Chouhan’s post)

दो बेटों के पिता है शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है।

कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं।

Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal, Kartikeya, Who is Amanat Bansal, Amanat Bansal Kartikeya engagement
Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal

शिवराज के राजनैतिक उत्तराधिकारी हैं कार्तिकेय

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है।

हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाल रखा था।

2013 से ही वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई देते हैं।

Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal, Kartikeya, Who is Amanat Bansal, Amanat Bansal Kartikeya engagement
Shivraj Singh Chauhan-Kartikeya

वहीं, छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं।

उनका फोकस सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर ही रहता है, जहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल एवं आसपास के जिलों में सप्लाई होता है।

इससे पहले कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी।

हो चुकी है छोटे बेटे की सगाई

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई 4 महीने पहले ही हो चुकी है।

Shivraj Singh Chauhan, Amanat Bansal, Kartikeya, Who is Amanat Bansal, Amanat Bansal Kartikeya engagement
Shivraj Singh Chauhan’s daughter-in-law

भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है।

रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं आतिशी सिंह मार्लेना, 4 साल में विधायक से बनीं मुख्यमंत्री

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October