Homeएंटरटेनमेंट70th National Film Awards 2024: 'कांतारा' के ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर,...

70th National Film Awards 2024: ‘कांतारा’ के ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, ‘गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

70th National Film Awards: नई दिल्ली। सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानी 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।

नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को पुरस्कारों की घोषणा की गई।

ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक माना जाता है।

पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की शुरुआत 1954 में हुई थी और शुरुआत में इन्हें स्टेट अवॉर्ड्स कहते थे।

इस साल के पुरस्कारों को लेकर उत्साह चरम पर है क्योंकि ये 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और अन्य तकनीकी श्रेणियां शामिल हैं।

पिछले साल के पुरस्कार समारोह में कई शानदार फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया था और इस साल भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें – 78th Independence Day: 15 August पर देखिए देशभक्ति से भरी ये 10 Patriotic Web Series

70th National Film Awards 2024: See Full List
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
  • बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
  • बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
  • बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
  • बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
  • बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
  • बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवारन्मेंटल वैल्यूज- कछ एक्सप्रेस- गुजराती
  • बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा
  • बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
  • बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
  • बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1
  • बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1
  • बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1
70th National Film Awards 2024: नॉन फीचर की कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट –
  • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला (असम)
  • बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- मोनो नो अवेयर
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी
  • बेस्ट डायरेक्शन – मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)
  • बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)

यह भी पढ़ें –  T-Series ऑनर भूषण कुमार की कजिन Tissa Kumar का निधन, 21 की उम्र में कैंसर से हुई मौत

 

- Advertisement -spot_img