Homeएंटरटेनमेंटछ्त्तीसगढ़ में लोगों ने बेरहमी से की भालू की पिटाई, रवीना टंडन...

छ्त्तीसगढ़ में लोगों ने बेरहमी से की भालू की पिटाई, रवीना टंडन की बेटी ने शेयर किया VIDEO

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rasha Tandon Bear video: छ्त्तीसगढ़ में बस्तर के सुकमा जिले में एक भालू की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है। यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो को शेयर किया और नाराजगी जताई।

वीडियो वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या था वीडियो में

दरअसल, इन लोगों ने जंगल में सुअर पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया।

भालू मिलते ही गांव के 2 लड़कों ने उसे मार-मारकर मौके पर ही अधमरा किया। फिर गांव लेकर आए।

यहां गांववालों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए भालू का मुंह-पंजा तोड़ दिया।

करीब 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में भालू को बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।

bear brutally beat, bear Chhattisgarh news, Rasha Tandon, bear viral video, chhattisgarh news
Rasha Tandon Bear video

वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींचता रहा।

दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मारा।

इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। जिससे उसके मुंह से खून निकल रहा था।

साथ ही जो युवक पहले उसके सिर पर मारा वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ दिया।

भालू दर्द से तड़पते हुए चिल्लाता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा।

उल्टा इस दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीण हंसते रहे और इस घटना का वीडियो बनाते रहे।

bear brutally beat, bear Chhattisgarh news, Rasha Tandon, bear viral video, chhattisgarh news
Rasha Tandon Bear video

राशा ने क्या लिखा अपनी पोस्ट

भालू को पीटने का वीडियो शेयर करते हुए राशा ने लिखा- इस दुनिया में यह क्या हो रहा है? यह क्रूरता देख मेरा भी दिल टूट गया है।

लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? कुछ लोग भालू की पिटाई कर रहे हैं, वो तड़प रहा है, दर्द से रो रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं।

ये बहुत घिनौना कृत्य है।

bear brutally beat, bear Chhattisgarh news, Rasha Tandon, bear viral video, chhattisgarh news
Rasha Tandon Bear video

वीडियो मिलते ही लिया एक्शन

यह वीडियो जब CCF आरसी दुग्गा के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद इस वीडियो को सर्कुलेट करवाया गया।

भालू के साथ क्रूरता करने वाले युवकों की पहचान बताने वालों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।

पहले ये वीडियो सुकमा के केरलापाल इलाके का बताया जा रहा था।

फिर बाद में पता चला कि ये सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके का वीडियो है।

जिसके बाद करीब 10 से 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और आखिरकार वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है।

वन मंत्री बोले- क्रूरता करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा

इस मामले में वन मंत्री केदार ने कहा- वन्य जीव हमारी अमूल्य संपदा है। इनका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि, वन्य जीवों के साथ इस तरह से क्रूरता करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img