HomeTrending Newsअक्षय कुमार की 13 साल की बेटी से मांगी गई न्यूड तस्वीरें,...

अक्षय कुमार की 13 साल की बेटी से मांगी गई न्यूड तस्वीरें, एक्टर ने CM से की ये बड़ी डिमांड

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Akshay Kumar Daughter: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई में अपनी 13 साल की बेटी नितारा के साथ हुई एक डरावनी घटना का खुलासा किया है।

अक्षय ने यहां एक इवेंट मे बताया कि एक ऑनलाइन गेम के दौरान एक अजनबी ने नितारा से अश्लील तस्वीरें मांगीं।

इस घटना ने अक्षय को इतना परेशान कर दिया किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से स्कूली बच्चों के लिए ‘साइबर शिक्षा’ की मांग कर डाली।

क्या हुआ था नितारा के साथ? 

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में इसके बारे में विस्तार से बताया।

यह घटना कुछ महीने पहले की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नितारा एक ऐसे ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थीं, जहां दुनिया भर के अनजान लोग आपस में जुड़ सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज के जरिए बातचीत कर सकते हैं।

गेम खेलते समय नितारा को एक अनजान व्यक्ति से मैसेज आया।

Akshay Kumar, Akshay Kumar daughter, Nitara, online game safety, cyber crime, cyber awareness, online safety of children, Akshay Kumar video, CM Fadnavis, cyber period school, online harassment, cyber education, Twinkle Khanna daughter, Mumbai Police Cyber ​​Cell,

शुरुआत में उस व्यक्ति ने बहुत ही विनम्र तरीके से बातचीत शुरू की।

उसने पूछा, “तुम लड़का हो या लड़की?”

नितारा ने सीधे-सादे ढंग से जवाब दिया, “लड़की।”

इसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे उनके शहर के बारे में पूछा और गेम की तारीफ करके खुद को भरोसेमंद साबित करने की कोशिश की।

लेकिन अचानक ही बातचीत का रुख बदल गया। अगले ही पल उस अनजान शख्स ने एक ऐसा मैसेज भेजा, जिसने नितारा को स्तब्ध कर दिया।

मैसेज में लिखा था, “क्या तुम मुझे अपनी न्यूड (अश्लील) तस्वीरें भेज सकती हो?”

बेटी की सूझबूझ ने टाला बड़ा खतरा

इस अप्रत्याशित और अश्लील मांग को पढ़ते ही नितारा ने बेहद समझदारी और साहस का परिचय दिया।

उन्होंने तुरंत गेम को बंद कर दिया और तत्काल अपनी मां, ट्विंकल खन्ना के पास पहुंचीं और उन्हें पूरी घटना विस्तार से बताई।

अक्षय कुमार ने इस घटना पर जोर देते हुए कहा, “उसने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मां ट्विंकल को बताया। यहीं से चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर क्राइम का हिस्सा है।”

Akshay Kumar, Akshay Kumar daughter, Nitara, online game safety, cyber crime, cyber awareness, online safety of children, Akshay Kumar video, CM Fadnavis, cyber period school, online harassment, cyber education, Twinkle Khanna daughter, Mumbai Police Cyber ​​Cell,

नितारा का यह रिएक्शन और अपने माता-पिता को बिना डरे ये घटना बताना उनकी समझदारी की तरफ इशारा करता है।

इससे साफ जाहिर होता है कि बच्चों को ऐसी स्थितियों में कैसा व्यवहार करना चाहिए।

सड़क अपराध से भी बड़ा साइबर क्राइम: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने इस मौके पर साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि यह अपराध अब सड़कों पर होने वाले अपराधों से भी अधिक खतरनाक और व्यापक होता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साइबर दुनिया में लोग गलत तरीके से पैसा कमाते हैं, बच्चों को ब्लैकमेल करते हैं और ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पीड़ितों ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए लिए हैं।

Akshay Kumar, Akshay Kumar daughter, Nitara, online game safety, cyber crime, cyber awareness, online safety of children, Akshay Kumar video, CM Fadnavis, cyber period school, online harassment, cyber education, Twinkle Khanna daughter, Mumbai Police Cyber ​​Cell,

“हर स्कूल में लगे साइबर पीरियड” – अक्षय कुमार 

इस गंभीर समस्या के समाधान के तौर पर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक सुझाव रखा।

अक्षय ने अनुरोध किया कि महाराष्ट्र राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 7वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति सप्ताह एक अनिवार्य “साइबर पीरियड” लगना चाहिए।

इस कक्षा का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल दुनिया के खतरों, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गोपनीयता बनाए रखने, साइबर अपराधों की पहचान और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक और शिक्षित करना होगा।

अक्षय का मानना है कि ऐसी शिक्षा बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित और सकारात्मक उपयोग करने में मदद करेगी और वे अनचाही परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।

Akshay Kumar, Akshay Kumar daughter, Nitara, online game safety, cyber crime, cyber awareness, online safety of children, Akshay Kumar video, CM Fadnavis, cyber period school, online harassment, cyber education, Twinkle Khanna daughter, Mumbai Police Cyber ​​Cell,

बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स

अक्षय कुमार की बेटी के साथ हुई यह घटना हर माता-पिता के लिए एक सबक है।

बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम इस प्रकार हैं:

  1. खुली बातचीत: बच्चों से ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में खुलकर बात करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि कोई भी असहज घटना होने पर वे बिना डरे आपको बता सकते हैं।
  2. प्राइवेसी सेटिंग्स: सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर गोपनीयता सेटिंग्स को सख्त रखें। बच्चों को अपनी निजी जानकारी (जैसे पता, स्कूल का नाम, फोन नंबर) किसी के साथ शेयर न करने की समझाइश दें।
  3. अनजान लोगों से सावधानी: बच्चों को समझाएं कि इंटरनेट पर मिले किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और न ही उन्हें कोई निजी फोटो या जानकारी भेजें।
  4. माता-पिता का नियंत्रण: बच्चों के डिवाइस पर पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, ताकि उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके और गैरजरूरी कंटेंट से बचा जा सके।
  5. तुरंत रिपोर्ट करें: अगर कोई ऑनलाइन उत्पीड़न या अश्लील मांग करता है, तो तुरंत उस प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें और जरूरत पड़ने पर पुलिस से भी संपर्क करें।

Akshay Kumar, Akshay Kumar daughter, Nitara, online game safety, cyber crime, cyber awareness, online safety of children, Akshay Kumar video, CM Fadnavis, cyber period school, online harassment, cyber education, Twinkle Khanna daughter, Mumbai Police Cyber ​​Cell,

अक्षय कुमार द्वारा सार्वजनिक रूप से अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना को शेयर करना एक साहसिक कदम है।

इससे न केवल साइबर अपराध के एक गंभीर पहलू के बारे में बात की गई है, बल्कि देशभर के माता-पिता और बच्चों के लिए जागरूकता का संदेश भी गया है।

- Advertisement -spot_img