Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है।
इसकी वजह फिल्म के एक्टर परेश रावल का फिल्म बीच में छोड़ना और अब प्रोड्यूसर अक्षय कुमार द्वारा उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करना है।
जी हां, एक लीडिंग न्यूज पेपर की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ हर्जाने का मुकदमा किया है।
यह मामला काफी चर्चा में है, क्योंकि इसमें प्रोफेशनलिज्म, कॉन्ट्रैक्ट और क्रिएटिव मतभेद जैसे मुद्दे शामिल हैं।
क्या है मामला?
एक्टर परेश रावल ने कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी।
इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
अक्षय का आरोप है कि परेश ने बिना सूचना दिए फिल्म छोड़ दी, जिससे प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ है।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म
परेश रावल ने अपने फैसले को लेकर कहा था कि उन्हें अब ‘बाबू राव’ का किरदार निभाने में मजा नहीं आ रहा था, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्देशक प्रियदर्शन या किसी और से कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं था।
हालांकि, अक्षय कुमार की तरफ से मुकदमा दायर किए जाने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
प्रोडक्शन हाउस का पक्ष
अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ के राइट्स खरीदे हैं और वे इसके प्रोड्यूसर भी हैं।
उनकी कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म छोड़ दी, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
एक सूत्र के मुताबिक, “अगर परेश को फिल्म नहीं करनी थी, तो उन्हें शुरुआत में ही मना कर देना चाहिए था।
अब बॉलीवुड में भी यह संदेश जाना चाहिए कि हॉलीवुड की तरह यहां भी कोई मनमर्जी से फिल्म नहीं छोड़ सकता।”
निर्देशक प्रियदर्शन ने क्या कहा?
फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी, क्योंकि उन्होंने पहले से कोई सूचना नहीं दी थी।
उन्होंने बताया कि अक्षय ने परेश और सुनील शेट्टी से बात करवाई थी और दोनों ही फिल्म के लिए राजी थे।
प्रियदर्शन ने कहा, “मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया होगा।”
क्या परेश रावल वापस लौटेंगे?
2022 में अक्षय कुमार ने भी ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी थी, लेकिन बाद में वे वापस आ गए थे।
ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि परेश रावल भी समय के साथ फिल्म में वापसी कर सकते हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज डेट 2026 तय की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
परेश रावल के जाने के बाद अब देखना होगा कि उनकी जगह किसे लिया जाता है या फिर वे वापस आते हैं या नहीं।