Homeएंटरटेनमेंट'धुरंधर' की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी 'दृश्यम 3', भड़के...

‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम 3’, भड़के प्रोड्यूसर ने भेजा लीगल नोटिस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Drishyam 3 Controversy Akshaye Khanna: बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

अभिनेता अक्षय खन्ना, जिन्होंने फिल्म की पिछली कड़ी में आईजी का दमदार किरदार निभाया था, अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।

फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है और भारी मुआवजे की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है।

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में थे।

‘दृश्यम 3’ के निर्माता कुमार मंगत पाठक का आरोप है कि ‘धुरंधर’ की सफलता अक्षय खन्ना के सिर चढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले, बिना किसी ठोस कारण के फिल्म छोड़ने का फैसला किया।

विवाद की जड़: किरदार का ‘लुक’

कुमार मंगत ने स्पष्ट किया कि मामला फीस का नहीं, बल्कि ‘लुक’ का था।

उन्होंने बताया, “‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी ठीक 6 घंटे बाद।

पिछली फिल्म में अक्षय का किरदार गंजा था, इसलिए Continuity बनाए रखने के लिए इस फिल्म में भी उनका लुक वैसा ही होना चाहिए था।

लेकिन ‘धुरंधर’ में अपने बालों वाले लुक की तारीफ सुनने के बाद अक्षय ने ‘दृश्यम 3’ में भी बाल रखने की जिद पकड़ ली, जो स्क्रिप्ट के हिसाब से असंभव था।”

प्रोड्यूसर का गुस्सा और लीगल नोटिस

निर्माता ने बताया कि अक्षय के इस अचानक फैसले से प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ है।

16 दिसंबर को शूटिंग शुरू हो चुकी थी और अक्षय के लिए सेट तैयार था, जिसे तोड़ना पड़ा।

कुमार मंगत ने कहा, “कभी-कभी साइड एक्टर्स को गलतफहमी हो जाती है कि फिल्म उनकी वजह से हिट हुई है। अक्षय मेरे अच्छे दोस्त थे, लेकिन जिस तरह उन्होंने ‘धुरंधर’ की रिलीज वाले दिन मैसेज कर फिल्म छोड़ी और फोन उठाना बंद कर दिया, वह अनप्रोफेशनल है। मैंने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और हम उनसे नुकसान की भरपाई लेंगे।”

जयदीप अहलावत ने ली जगह

अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद, अब टैलेंटेड एक्टर जयदीप अहलावत को ‘दृश्यम 3’ में साइन किया गया है।

कुमार मंगत ने तंज कसते हुए कहा, “जयदीप एक बेहतर अभिनेता हैं। हमने किरदार में थोड़ा बदलाव किया है। अब मैं भविष्य में कभी अक्षय के साथ काम नहीं करूंगा।”

‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास

इस विवाद के बीच ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।

रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की 9वीं फिल्म बन गई है।

खास बात यह है कि शाहरुख खान और आमिर खान के बाद रणवीर सिंह ऐसे तीसरे स्टार बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने यह जादुई आंकड़ा हुआ है।

फिल्म ने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को टक्कर देते हुए साबित कर दिया है कि दर्शकों को अगर कंटेंट पसंद आए, तो वे सिनेमाघरों तक जरूर खिंचे चले आते हैं।

1000 करोड़ के क्लब में अब ‘दंगल’ (2070 करोड़), ‘पुष्पा 2’ (1871 करोड़) और ‘RRR’ (1230 करोड़) के साथ ‘धुरंधर’ (1006 करोड़) का नाम भी सुनहरे अक्षरों में जुड़ गया है।

- Advertisement -spot_img