Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को हो रही है। 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
शादी का आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्श में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। 2022 में बना ये कन्वेंशन सेंटर किसी महल से कम नहीं है। सें
Sटर अपनी आर्किटेक्चर, फेसिलिटिस और भव्यता के लिए जाना जाता है जो किसी भी बड़े आयोजन के लिए एक परफेक्ट स्थान है। यहां एक भव्य गार्डन और कई डाइनिंग ऑप्शंस हैं, जो इसे एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन भी बनाते हैं।
करोड़ों की 2-2 प्री-वेडिंग, लाखों का लग्जरी वेडिंग कार्ड
कुछ दिनों पहले अनंत और राधिका का वेडिंग कार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे सोने-चांदी से सजाया गया है। इस लग्जरी वेडिंग कार्ड की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये है।
ये वेडिंग कार्ड आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के वेडिंग कार्ड से ज्यादा महंगा है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग कार्ड की कीमत 1.5 लाख रुपये थी। तो वहीं ईशा अंबानी की शादी का कार्ड 3 लाख रुपए का था।
अनंत और राधिका के 2 प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुए जिसमें 1500 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पहला प्री-वेडिंग इवेंट 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुआ जिसका खर्च करीब 1 हजार करोड़ रुपए था।
इस मौके पर हॉलीवुड सिंगर रेहाना ने परफॉर्मेंस के लिए 70 करोड़ रुपए चार्ज किया। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स समेत इस फंक्शन में शामिल होने देश-विदेश से करीब हजारों महेमान पहुंचे थे।
दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी 28 से 30 मई को हुई। इटली में आयोजित क्रूज पार्टी में 500 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा हुआ। यहां परफॉर्म करने के लिए केटी पेरी ने 45 करोड़ रुपए लिए।
800 मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने 10 चार्टर फ्लाइट बुक किए थे। मेहमानों को कंफर्ट देने के लिए 12 प्राइवेट एयरक्राफ्ट का इंतजाम किया गया था। और 150 से अधिक लग्जरी गाड़ियां मेहमानों के आवागमन के लिए लगाई गई थी।
हाल ही में मुंबई में आयोजित अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन को बुलाया गया था, जिन्हें 83 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
आकाश और ईशा से ज्यादा है महंगी अनंत की शादी
अनंत-राधिका की शादी पर करीब 3 हजार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ये उनके भाई आकाश और बहन की ईशा की शादी से भी ज्यादा है।
ईशा अंबानी की सबसे महंगी शादियों में से एक हैं जिसमें करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आया था। ईशा का लहंगा ही 90 करोड़ रुपए का था। इसके आलावा ईशा के शादी फंक्शन में सिंगर बेयोंसे ने परफॉर्म करने के लिए 33 करोड़ रुपए लिए थे।
आकाश अंबानी और श्लोका महेता की शादी पर भी काफी खर्चा हुआ था। अपनी शादी में श्लोका ने करीब 10 करोड़ के गहने और 5 करोड़ रुपए का लहंगा पहना था। वहीं नीता अंबानी ने अपनी बहू को शादी में 451 करोड़ रुपए का हार गिफ्ट किया था।
बेटे की महंगी शादी, जियो के रिचार्ज प्लान महंगे
अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहा रहे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 120 अरब डॉलर है। वे दुनिया के 11वें और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। साल 2024 में अब तक उनकी नेटवर्थ में 23 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने सभी टैरिफ प्लान के दाम अचानक 25% तक महंगे कर दिए हैं । जिसके बाद से वोडाफोन और एयरटेल कंपनी ने अपने डेली डाटा प्लान के रेट बढ़ा दिए।
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट जियो भी ट्रेंड हुआ। यूजर्स ने अनंत-राधिका की शादी को लेकर ट्रोल भी किया कि शादी का खर्चा देश की जनता से वसूला जा रहा है। बता दें देशभर में करीब 46 करोड़ ग्राहक जियो कंपनी की सिम इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें- राधिका मर्चेंट लाईं दुल्हनों के लिए नया ट्रेंड, पहना असली फूलों से बना दुपट्टा