Homeएंटरटेनमेंटअनुराग कश्यप ब्राह्मण कंट्रोवर्सी: बेटी को मिली धमकी तो डायरेक्टर ने मांगी...

अनुराग कश्यप ब्राह्मण कंट्रोवर्सी: बेटी को मिली धमकी तो डायरेक्टर ने मांगी माफी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Anurag Kashyap Brahmin Controversy: ब्राह्मण समुदाय पर विवादित टिप्पणी करने के बाद एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप को चारों तरफ से विरोध झेलना पड़ रहा है।

एक तरफ तो लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें और उनकी बेटी को धमकी भी दे रहे हैं।

मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि आखिरकार अनुराग कश्यप को माफी मांगनी पड़ी।

आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ ये विवाद और क्यों अनुराग से नाराज हुआ ब्राह्मण समाज…

फिल्म फुले का सपोर्ट और विवादित पोस्ट

यह विवाद 17 अप्रैल को अनुराग कश्यप के एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ के खिलाफ हो रहे विरोध की आलोचना की।

अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे।

Anurag Kashyap, controversial statement, Brahmin community, film Phule, Anurag Kashyap apology,
Anurag Kashyap Brahmin Controversy

दरअसल, अनुराग कश्यप की ये फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है।

उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाया कि जाति के मु्द्दों को संबोधित करने वाली फिल्मों को अक्सर भारत में प्रतिबंध का सामना क्यों करना पड़ता है।

10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने इसपर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि फिल्म में उन्हें नकारात्मक रूप से चित्रित किया गया है।

अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के लिए गलत शब्दों का यूज किया

अनुराग ने न सिर्फ अपनी नाराजगी जाहिर की बल्कि ब्राह्मण समुदाय के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो हम लिख भी नहीं सकते। आप खुद देखें उनका ये पोस्ट…

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय के निशाने पर आ गए और उन्हे जमकर ट्रोल किया गया।

अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे।

इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

Anurag Kashyap, controversial statement, Brahmin community, film Phule, Anurag Kashyap apology,
Anurag Kashyap Brahmin Controversy

धमकी मिलने के बाद माफी मांगी

ट्रोलिंग तक तो बात ठीक थी लेकिन बाद में अनुराग और उनकी बेटी को धमकी दी गई जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।

शुक्रवार देर रात अनुराग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा-

मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई।

कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं।

उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं।

Anurag Kashyap, controversial statement, Brahmin community, film Phule, Anurag Kashyap apology,
Anurag Kashyap Brahmin Controversy

उन्होंने आगे लिखा- कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो।

मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है।

ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है।

आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी।

Anurag Kashyap, controversial statement, Brahmin community, film Phule, Anurag Kashyap apology,
Anurag Kashyap Brahmin Controversy

फिल्म में हटाए गए कई शब्द, रिलीज भी आगे बढ़ी

सेंसर बोर्ड ने फिल्म फुले से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया है।

साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था।

फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।

पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी मगर विवाद की वजह से रिलीज को टाल दिया गया था।

अब ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है।

इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य किरदार में हैं।

- Advertisement -spot_img