Armaan Malik slapped Vishal Pandey: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था, लेकिन उन्हें रूल के मुताबिक घर से बाहर नहीं निकाला गया जिसके बाद कई सेलेब्स और फैंस विशाल के सपोर्ट में आ गए हैं।
एल्विश यादव समेत इन सेलेब्स ने किया सपोर्ट
एल्विश यादव अभी पेरिस में है लेकिन उन्होंने वीडियो शेयर करके विशाल का सपोर्ट किया और बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल उठाए हैं।
कुशाल टंडन ने कही ये बात
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने लिखा, ‘ये कितना अजीब है, बिग बॉस ओटीटी वैसे ही गिरता जा रहा है, लेकिन थप्पड़ मारने की इजाजत देना? आप किसी शादीशुदा महिला को सुंदर नहीं कह सकते?
ये कौन सा जुर्म है बॉस? वो पागल जिसने थप्पड़ मारा, उसको घर से बाहर होना चाहिए, नहीं तो हर कोई एक दूसरे को थप्पड़ मारता रहे।’
राखी सावंत ने कहा घर से बाहर निकालो
बिग बॉस की सबसे चहेती कंटेस्टेंट राखी सावंत ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अरमान मलिक को घर से बाहर निकालो।
#RakhiSawant wants #ArmaanMalik out, Comes in support of #VishalPandey pic.twitter.com/mUpdJXc5JY
— Sanskari (@sanskari_SM0) July 8, 2024
गौहर खान- अंजलि अरोड़ा ने भी किया पोस्ट
बिग बॉस की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने भी विशाल का सपोर्ट किया है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना किसी का नाम लिए, ” तो क्या शादीशुदा लोगों को सुंदर बोलना भी अब गुनाह हो गया? कुछ भी।”
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी विशाल पांडे का सपोर्ट किया है और लिखा- “दोगलेपन की हद देख लो, जिस आदमी ने अपनी बीवी को धोखा दिया। समाज में गलत मैसेज दे रहे हैं कि दो शादियां करना ठीक है। वो तारीफ करने पर भड़क गया।
अंजलि ने आगे लिखा, “ भाभी अच्छी लगती हैं इसमें क्या गलत है? ना कोई चीप कमेंट किये ना कोई बदतमीजी की। तुम्हारी तरह उसने 7 दिन में पटाकर प्रपोज थोड़े ही कर दिया है। वायलेंस को हम कभी सपोर्ट नहीं करेंगे। तुम करो तो फीलिंग्स हैं। किसी और ने फीलिंग्स जाहिर की तो थप्पड़ मार दिया। तुम पहले भी गलत थे अरमान और अभी भी गलत हो।
विशाल की बेस्ट फ्रेंड समीक्षा सूद ने भी सोशल मीडिया पर खुलकर विशाल का सपोर्ट किया और एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ऑफ स्क्रीन ऑन स्क्रीन वो हमेशा आपको बचाता है। हमारा सपोर्ट विशाल के साथ है।’
View this post on Instagram
समीक्षा ने कहा है कि विशाल लड़कियों की इज्जत करता है और नेशनल टीवी पर उसकी इमेज खराब की जा रही है।
इसके अलावा बिग बॉस फैंस भी सोशल मीडिया पर अरमान मलिक को लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hina Khan की बॉडी पर पड़े काले निशान, कीमोथैरेपी के बाद हुआ ये हाल
भड़के घरवाले, वीडियो शेयर कर की अपील
विशाल के घरवाले भी इस घटना से बेहद दुखी और शॉक्ड है। विशाल के माता-पिता ने वीडियो शेयर कर ये अपील की है कि उनके बेटे को इंसाफ मिले।
JUSTICE For #VishalPandey
BB Makers doesn’t want #ArmaanMalik out #BiggBossOTT3 why did #BiggBoss call 3 people inside Confession Room for private discussion. Violence has been normalized last couple of seasons.
— Bint ~ (@NimraJabbar3) July 8, 2024
विशाल की बहन और दोस्तों ने भी विशाल के सपोर्ट में वीडियो शेयर किए और बिग बॉस के मेकर्स को काफी खरी-खोटी सुनाई है।
Vishal’s sister and friends chose to speak facts
Evict #ArmaanMalik. We support #VishalPandey.#BiggBossOTT3 #LuvKataria pic.twitter.com/xTxaasv7y6
— (@saffronsentry) July 7, 2024
भाभी सुंदर लगती है, इस बयान से हुआ हंगामा
दरअसल, विशाल पांडे ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के सामने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की तारीफ की थी और कहा था कि भाभी मुझे बहुत सुंदर लगती है और बाद में ये भी कहा कि अरमान भैया बहुत लकी है।
#LuvKataria was equallly or more involved in this conversation, he used more inappropriate words then #VishalPandey
Still only Vishal is declared guilty and #LuvKataria is smartly given clean chit by makers pic.twitter.com/UMgsVTa0ES
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 8, 2024
पायल मलिक ने लगाया था इल्जाम
वीकेंड के वार में शो से एविक्ट हो चुकी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पहुंचीं और उन्होंने विशाल पर आरोप लगाया कि उसने कृतिका पर आपत्तिजनक कमेंट किया है।
इसके बाद शो के होस्ट अनिल कपूर ने विशाल पांडे की खूब क्लास लगाई। हालांकि विशाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होने कृतिका भाभी के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था बस उन्होंने ये कहा कि भाभी उन्हें सुंदर लगती हैं।
अरमान ने गुस्से में मारा थप्पड़
इस सारी बहस के बाद अरमान, विशाल से सवाल जवाब करने पहुंचे तो विशाल उन्हें भी सफाई देने लगे कि उनका इरादा गलत नहीं था लेकिन अरमान ने विशाल की एक नहीं सुनी और उन्हें जोर से थप्पड़ मार दिया।
Armaan Malik slapped Vishal Pandey
Who are you Supporting?
♥️ for Vishal Pandey
for Armaan Malik#ArmaanMalik #VishalPandey #BiggBossOTT3pic.twitter.com/HDTkOzA9Rr— Kohlified (@ShreeGZunjarrao) July 7, 2024
रूल के मुताबिक नहीं हुए शो एलिमिनेट
बिग बॉस का ये रूल है कि अगर कोई घर के अंदर किसी भी तरह की हिंसा करता है तो उसे नियम के मुताबिक शो से तुरंत बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन अरमान मलिक को बाहर नहीं किया गया।
उल्टा शो के होस्ट अनिल कपूर समेत बाकी कंटेस्टेंट ने भी अरमान मलिक का सपोर्ट किया और विशाल को दोषी ठहराया। जिससे जनता को काफी नाराज है।
Kya Kataria ki dosti Vishal ke sath fake thi ?#BiggBossOTT3 #BBOTT3 #LuvKataria #VishalPandey #ArmaanMalik #ElvishYadav #ElvishArmy #Naezy #SanaMakbul #SaiKetanRao
色々ありすぎ
ヒョナ結婚? pic.twitter.com/1n2pfV3lB9— King (@iamrealking_) July 8, 2024
अब देखना है कि इतना ट्रोल होने के बाद बिग बॉस के मेकर्स अब क्या कदम उठाते हैं और क्या अरमान के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा?
ये भी पढ़ें- Hina Khan Cancer: हिना खान ने काटे अपने लंबे-खूबसूरत बाल, Video देख इमोशनल हुए फैंस