HomeएंटरटेनमेंटBollywood हीरो नहीं ये हैं बिहार के नेता चिराग पासवान, बने लड़कियों...

Bollywood हीरो नहीं ये हैं बिहार के नेता चिराग पासवान, बने लड़कियों के नए Crush

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chirag Paswan: बीते रोज बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की नई सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान उन्हें आवाज देते हैं और वो पलटकर उनसे गले मिलती हैं।

दरअसल, दोनों 13 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था और अब दोनों ही बीजेपी के सांसद बन चुके हैं। ऐसे में ये दोस्ताना तो होना ही था।

लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई चिराग पासवान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उनके बारे में सर्च करने लगा, जिसका नतीजा ये हुआ कि वो 7 जून से अब तक लगातार सोशल मीडिया साइट X पर ट्रैंड कर रहे हैं।

तो आइए आपको भी बताते हैं चिराग पासवान से जुड़ी अहम बातें…

शुरुआती जीवन
41 साल के चिराग पासवान का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को दिल्ली में हुआ था।. उनके पिता रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

शुरुआती पढ़ाई
चिराग ने साल 2003 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन तीसरपे सेमेस्टर में उन्होंने कोर्स छोड़ दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

पढ़ाई छोड़कर बने हीरो
चिराग शुरू से ही काफी हैंडसम और गुड लुकिंग हैं। ऐसे में कॉलेज छोड़ने के बाद चिराग को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया और उन्होंने 2011 में कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में काम किया।

हालांकि, ये फिल्म कुछ खास नहीं चली। जिसके बाद चिराग ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति का रुख किया।

मोदी के ‘हनुमान’ चिराग
चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) ने बिहार की 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सब पर जीत हासिल की। चिराग भी हाजीपुर से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। चिराग पीएम मोदी के समर्थक हैं और खुद को उनका हनुमान बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

फिटनेस फ्रीक हैं चिराग
चिराग भले ही अब हीरो न हो लेकिन किसी हीरो से कम नहीं लगते। वो अपनी डाइट और फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं और रेगुलर बेसेस पर वर्कआउट करते हैं। जिस वजह से 41 की उम्र में भी वो 25 के लगते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

41 की उम्र में भी सिंगल है चिराग
चिराग पासवान 41 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक सिंगल है, शादी तो दूर की बात है उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी कोई नहीं जानता है। और न ही उनका नाम अब तक किसी के साथ जुड़ा है।

शायद इसीलिए वो लड़कियों के बीच में और पॉपुलर हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
इंस्टाग्राम पर भी चिराग काफी एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट करते रहते हैं। उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वैसे चिराग के हैंडल को देखकर ये बात तो समझ आती है कि वो फैमिली ओरिएंटेड है और अपनों के साथ रहना पसंद करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)

बने लड़कियों का नया क्रश
फिलहाल तो चिराग देश भर की लड़कियों के नए क्रश बन चुके हैं और हर कोई चिराग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है।

ये भी पढ़ें- 

Ramoji Film City: ऐसा दिखता है रामोजी राव का एशिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, हर दिन आते हैं लाखों लोग

VIDEO: जब 13 साल बाद कंगना रनौत से मिले चिराग पासवान, ऐसा था रिएक्शन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October