HomeTrending Newsमेल स्टार्स सालों से 8 घंटे काम करते रहे हैं लेकिन सिर्फ...

मेल स्टार्स सालों से 8 घंटे काम करते रहे हैं लेकिन सिर्फ मुझे टारगेट किया गया- दीपिका पादुकोण

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Deepika Padukone Shift Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आखिरकार उस विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है, जो उनके दो बड़ी फिल्मों ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘स्पिरिट’ से बाहर होने और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के बाद शुरू हुआ था।

Mental Health Day पर दिए गए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई बड़े पुरुष सितारे सालों से रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं, लेकिन यह बात कभी सुर्खियों में नहीं आई।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक महिला अभिनेत्री यही मांग करती है तो उसे ही निशाना क्यों बनाया जाता है?

‘मेल स्टार्स की 8 घंटे की शिफ्ट कभी इश्यू नहीं बनी’

दीपिका ने इंटरव्यू के दौरान साफ़ किया, “यह कोई सीक्रेट नहीं है कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई मेल सुपरस्टार, सालों से आठ घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है। पब्लिकली यह बात पता है कि बहुत सारे मेल एक्टर सालों से हर रोज आठ घंटे काम कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ आठ घंटे काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते।”

‘अब बदलाव का वक्त आ गया है’

दीपिका का यह बयान उस आरोप के जवाब में था, जिसमें उन पर ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से निकाले जाने के बाद अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया गया था।

उन्होंने कहा, “भले ही भारतीय फिल्म उद्योग को एक इंडस्ट्री कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी एक इंडस्ट्री की तरह काम नहीं किया है। यह एक बहुत ही अव्यवस्थित इंडस्ट्री है और अब समय आ गया है कि हम इस कल्चर में कुछ बदलाव लाएं।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी करियर में कई स्तरों पर ऐसी लड़ाइयां लड़ी हैं और वह अक्सर उन्हें चुपचाप ही लड़ती आई हैं, लेकिन कभी-कभी वे गलत वजहों से सार्वजनिक हो जाती हैं।

दीपिका पर लगे थे अनप्रोफेशनल’ होने के आरोप

दीपिका पादुकोण का यह बयान उन लोगों के लिए एक करारा जवाब है, जो पिछले कुछ समय से उन पर फिल्मों से हटने और ‘ज़िद्दी’ मांगें रखने का आरोप लगा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम करने के लिए रोज़ाना 8 घंटे के काम के समय और एक बहुत बड़ी फीस की मांग रखी थी।

जब यह मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया में उनकी आलोचना शुरू हो गई।

उन पर ‘अनप्रोफेशनल’ और ‘मुश्किल’ काम करने वाली अभिनेत्री का ठप्पा लगाने की कोशिश की गई।

इंडस्ट्री में Double Standards हैं- दीपिका

दीपिका ने अपने इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा दोहरे मानदंडों (Double Standards) की ओर इशारा किया है।

दीपिका ने सही कहा है कि बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के लिए सीमित काम के घंटे और विशेष सुविधाएं एक आम बात रही हैं, लेकिन इस पर कभी खुलकर चर्चा नहीं होती।

जब एक महिला कलाकार अपने लिए उनके बराबर Work Conditions की मांग करती है, तो उसे समस्या के तौर पर देखा जाता है।

दीपिका का यह कदम न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री की महिला कलाकारों के लिए, एक बेहतर और हेल्दी वर्क कल्चर बनाने की दिशा में एक बहस छेड़ता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली की एक फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड में वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी।

- Advertisement -spot_img