Deepika Padukone Shift Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आखिरकार उस विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है, जो उनके दो बड़ी फिल्मों ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘स्पिरिट’ से बाहर होने और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के बाद शुरू हुआ था।
Mental Health Day पर दिए गए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई बड़े पुरुष सितारे सालों से रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं, लेकिन यह बात कभी सुर्खियों में नहीं आई।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक महिला अभिनेत्री यही मांग करती है तो उसे ही निशाना क्यों बनाया जाता है?
‘मेल स्टार्स की 8 घंटे की शिफ्ट कभी इश्यू नहीं बनी’
दीपिका ने इंटरव्यू के दौरान साफ़ किया, “यह कोई सीक्रेट नहीं है कि भारतीय फिल्म उद्योग में कई मेल सुपरस्टार, सालों से आठ घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया।”
#DeepikaPadukone speaks on her being removed from #Prabhas‘s #Kalki2898AD Sequel after excessive demands according to Producers. pic.twitter.com/TSOB2hStyY
— The Climax India (@TheClimaxIndia) October 9, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है। पब्लिकली यह बात पता है कि बहुत सारे मेल एक्टर सालों से हर रोज आठ घंटे काम कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ आठ घंटे काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते।”
‘अब बदलाव का वक्त आ गया है’
दीपिका का यह बयान उस आरोप के जवाब में था, जिसमें उन पर ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से निकाले जाने के बाद अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने कहा, “भले ही भारतीय फिल्म उद्योग को एक इंडस्ट्री कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी एक इंडस्ट्री की तरह काम नहीं किया है। यह एक बहुत ही अव्यवस्थित इंडस्ट्री है और अब समय आ गया है कि हम इस कल्चर में कुछ बदलाव लाएं।”
Haters can keep barking mother here has achieved nirvana state of mind pic.twitter.com/vFTGnn6XiX
— Taaaraa…. (@channymeria__) October 9, 2025
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी करियर में कई स्तरों पर ऐसी लड़ाइयां लड़ी हैं और वह अक्सर उन्हें चुपचाप ही लड़ती आई हैं, लेकिन कभी-कभी वे गलत वजहों से सार्वजनिक हो जाती हैं।
दीपिका पर लगे थे अनप्रोफेशनल’ होने के आरोप
दीपिका पादुकोण का यह बयान उन लोगों के लिए एक करारा जवाब है, जो पिछले कुछ समय से उन पर फिल्मों से हटने और ‘ज़िद्दी’ मांगें रखने का आरोप लगा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम करने के लिए रोज़ाना 8 घंटे के काम के समय और एक बहुत बड़ी फीस की मांग रखी थी।
Many heroes work out for 8 hours a day just to look fit. But when a heroine does the same, people call it a big issue.” – Deepika Padukone#Sprit #DeepikaPadukone pic.twitter.com/In88mqRCRS
— let’s x Cinematica (@letsxCinematica) October 10, 2025
जब यह मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया में उनकी आलोचना शुरू हो गई।
उन पर ‘अनप्रोफेशनल’ और ‘मुश्किल’ काम करने वाली अभिनेत्री का ठप्पा लगाने की कोशिश की गई।
इंडस्ट्री में Double Standards हैं- दीपिका
दीपिका ने अपने इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा दोहरे मानदंडों (Double Standards) की ओर इशारा किया है।
दीपिका ने सही कहा है कि बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के लिए सीमित काम के घंटे और विशेष सुविधाएं एक आम बात रही हैं, लेकिन इस पर कभी खुलकर चर्चा नहीं होती।
जब एक महिला कलाकार अपने लिए उनके बराबर Work Conditions की मांग करती है, तो उसे समस्या के तौर पर देखा जाता है।
The real headline isn’t what she said. It’s that she finally said it without apologising #DeepikaPadukone pic.twitter.com/m8qK7LTuge
— Deepika Files (@FilesDeepika) October 9, 2025
दीपिका का यह कदम न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री की महिला कलाकारों के लिए, एक बेहतर और हेल्दी वर्क कल्चर बनाने की दिशा में एक बहस छेड़ता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली की एक फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड में वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी।


