Deepika Padukone Abaya Controversy: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों एक नए विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं।
अबू धाबी टूरिज्म के लिए बने इस विज्ञापन में दीपिका ने अबाया पहना हुआ है, जबकि रणवीर सिंह काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके चलते दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हाल ही में अबू धाबी टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इसी कड़ी में उन्होंने एक विज्ञापन फिल्माया है, जो अबू धाबी की समृद्ध विरासत और संस्कृति को दर्शाती है।
इस विज्ञापन को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मेरा सुकून’ कैप्शन के साथ शेयर किया।
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका
हालांकि, इस विज्ञापन में दीपिका के अबाया पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराजगी जता रहे हैं।
कई यूजर्स ने इसकी आलोचना करते हुए दीपिका पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
ट्रोलर्स ने क्यों उठाए सवाल?
विवाद के केंद्र में कई मुद्दे हैं:
-
धार्मिक पोशाक पर सवाल:
कई ट्रोलर्स ने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा कि भारत में मंदिरों के लिए उन्होंने कभी ऐसा उत्साह नहीं दिखाया, लेकिन पैसे के लिए वह हिजाब पहन रही हैं।
कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘रणवीर खान’ और ‘दीपिका बेगम’ तक कह डाला।
The actress faced online criticism for wearing a hijab in a tourism ad for Abu Dhabi with Ranveer Singh.
Fans are divided between praising cultural respect and questioning consistency with her advocacy for autonomy.https://t.co/75Dvr87tNB#DeepikaPadukone #Bollywood pic.twitter.com/UmO6VacCsv— Newsible Asia (@newsibleasia) October 8, 2025
2. मस्जिद परिसर में शूटिंग:
विज्ञापन का एक हिस्सा शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में शूट किया गया है।
कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि एक पवित्र प्रार्थना स्थल का इस्तेमाल व्यावसायिक प्रचार के लिए किया जा रहा है।
उनका मानना है कि इससे मस्जिद की पवित्रता भंग होती है।
3. ‘माय चॉइस’ से तुलना:
दीपिका का पुराना ‘माय चॉइस’ वीडियो भी एक बार फिर से वायरल हो गया है, जिसमें वह महिला सशक्तिकरण की बात करती नजर आती हैं।
ट्रोलर्स का कहना है कि उस वीडियो में ‘बिंदी पहनूं या न पहनूं, मेरी मर्जी’ का नारा देने वाली दीपिका अब हिजाब क्यों पहन रही हैं?
उन्होंने दीपिका के ‘फैमिनिज्म’ पर सवाल उठाए हैं।
The Bollywood “feminist” who lectures India on women’s freedom now wrapped in a burka for a few shiny dirhams. #DeepikaPadukone promoting tourism for #AbuDhabi .
Choose your heroes wisely. pic.twitter.com/CiJOX3bSo2— Sanjay yadav (@sanj_onhunt) October 7, 2025
फैंस ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट
वहीं, दूसरी ओर दीपिका के फैंस और कुछ यूजर्स ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि यह उनका पेशा है और वह केवल एक विज्ञापन का हिस्सा हैं।
फैंस का कहना है कि दीपिका और रणवीर एक धर्मनिरपेक्ष जोड़े हैं, जो हमेशा से सभी धर्मों का सम्मान करते आए हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गुरुद्वारे जाने या चर्च में शूटिंग करने पर कभी कोई सवाल नहीं उठाया गया, तो अब हिजाब पहनने पर आलोचना क्यों?
कुछ लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि शेख जायद मस्जिद में प्रवेश के लिए एक निश्चित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होता है, जिसके तहत महिलाओं के लिए हिजाब या अबाया पहनना जरूरी है।
इसलिए दीपिका ने केवल नियमों का पालन किया है।
View this post on Instagram
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं दीपिका
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण किसी विवाद का हिस्सा बनी हैं।
इससे पहले उनका ‘माय चॉइस’ वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था।
हाल ही में, उनका नाम फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ से हटाए जाने को लेकर भी सुर्खियों में रहा था, जहां उनपर अतिरिक्त मांगें रखने के आरोप लगे थे।