HomeTrending Newsअबाया पहनने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण तो सपोर्ट...

अबाया पहनने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण तो सपोर्ट में उतरे फैंस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Deepika Padukone Abaya Controversy: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों एक नए विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं।

अबू धाबी टूरिज्म के लिए बने इस विज्ञापन में दीपिका ने अबाया पहना हुआ है, जबकि रणवीर सिंह काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके चलते दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हाल ही में अबू धाबी टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

इसी कड़ी में उन्होंने एक विज्ञापन फिल्माया है, जो अबू धाबी की समृद्ध विरासत और संस्कृति को दर्शाती है।

इस विज्ञापन को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मेरा सुकून’ कैप्शन के साथ शेयर किया।

Deepika Padukone, Ranveer Singh, Abaya Controversy, hijab controversy, Abu Dhabi ad, trolling, Deepika Padukone hijab, abaya, Sheikh Zayed Mosque, Deepika Padukone Abaya, Deepika Padukone Controversy, Deepika Padukone troll

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका

हालांकि, इस विज्ञापन में दीपिका के अबाया पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराजगी जता रहे हैं।

कई यूजर्स ने इसकी आलोचना करते हुए दीपिका पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।

ट्रोलर्स ने क्यों उठाए सवाल?

विवाद के केंद्र में कई मुद्दे हैं:

  1. धार्मिक पोशाक पर सवाल:

कई ट्रोलर्स ने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा कि भारत में मंदिरों के लिए उन्होंने कभी ऐसा उत्साह नहीं दिखाया, लेकिन पैसे के लिए वह हिजाब पहन रही हैं।

कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘रणवीर खान’ और ‘दीपिका बेगम’ तक कह डाला।

2. मस्जिद परिसर में शूटिंग:

विज्ञापन का एक हिस्सा शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में शूट किया गया है।

कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि एक पवित्र प्रार्थना स्थल का इस्तेमाल व्यावसायिक प्रचार के लिए किया जा रहा है।

उनका मानना है कि इससे मस्जिद की पवित्रता भंग होती है।

3. ‘माय चॉइस’ से तुलना:

दीपिका का पुराना ‘माय चॉइस’ वीडियो भी एक बार फिर से वायरल हो गया है, जिसमें वह महिला सशक्तिकरण की बात करती नजर आती हैं।

ट्रोलर्स का कहना है कि उस वीडियो में ‘बिंदी पहनूं या न पहनूं, मेरी मर्जी’ का नारा देने वाली दीपिका अब हिजाब क्यों पहन रही हैं?

उन्होंने दीपिका के ‘फैमिनिज्म’ पर सवाल उठाए हैं।

फैंस ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर दीपिका के फैंस और कुछ यूजर्स ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि यह उनका पेशा है और वह केवल एक विज्ञापन का हिस्सा हैं।

फैंस का कहना है कि दीपिका और रणवीर एक धर्मनिरपेक्ष जोड़े हैं, जो हमेशा से सभी धर्मों का सम्मान करते आए हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गुरुद्वारे जाने या चर्च में शूटिंग करने पर कभी कोई सवाल नहीं उठाया गया, तो अब हिजाब पहनने पर आलोचना क्यों?

Deepika Padukone, Ranveer Singh, Abaya Controversy, hijab controversy, Abu Dhabi ad, trolling, Deepika Padukone hijab, abaya, Sheikh Zayed Mosque, Deepika Padukone Abaya, Deepika Padukone Controversy, Deepika Padukone troll

कुछ लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि शेख जायद मस्जिद में प्रवेश के लिए एक निश्चित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होता है, जिसके तहत महिलाओं के लिए हिजाब या अबाया पहनना जरूरी है।

इसलिए दीपिका ने केवल नियमों का पालन किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं दीपिका

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण किसी विवाद का हिस्सा बनी हैं।

इससे पहले उनका ‘माय चॉइस’ वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था।

हाल ही में, उनका नाम फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ से हटाए जाने को लेकर भी सुर्खियों में रहा था, जहां उनपर अतिरिक्त मांगें रखने के आरोप लगे थे।

- Advertisement -spot_img