HomeTrending Newsनिधन के बाद धर्मेंद्र का पहला जन्मदिन: हेमा मालिनी से सनी देओल...

निधन के बाद धर्मेंद्र का पहला जन्मदिन: हेमा मालिनी से सनी देओल तक, परिवार ने किया ही-मैन को याद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dharmendra 90th Birth Anniversary: 8 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर उनके परिवार और प्रशंसकों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

धर्मेंद्र का इसी साल 24 नवंबर को निधन हो गया था, और उनका यह पहला जन्मदिन है जब वह अपनों के बीच मौजूद नहीं हैं।

इस मौके पर पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी ईशा देओल और भतीजे अभय देओल ने दिल को छू लेने वाले संदेश और यादें साझा कीं।

“आप मेरा दिल तोड़कर चले गए”- हेमा मालिनी 

धर्मेंद्र की पत्नी और जानीमानी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई डियर हार्ट। दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है जब आप मेरा दिल तोड़कर मुझे छोड़कर चले गए। मैं धीरे-धीरे उन टुकड़ों को समेट कर फिर से अपनी जिंदगी संवारने की कोशिश कर रही हूं।”

हेमा आगे लिखती हैं, “हमारे साथ बिताए जीवन की सुखद यादें कभी नहीं मिट सकतीं। उन पलों को फिर से जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है।”

उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए प्रार्थना कि ईश्वर धर्मेंद्र को शांति और खुशी प्रदान करे।

Dharmendra Hema Malini Love Story, Dharmendra Hema Malini Marriage, Dharmendra Love Story, Hema Malini Biography, Bollywood, Dharmendra's Second Marriage, Hema Malini Dharmendra Nikah, Esha Deol, Ahana Deol, Sunny Deol, Prakash Kaur, Dharmendra Wife, dharmendra family, dharmendra net worth, धर्मेन्द्र, dharmendra date of death, धर्मेंद्र देओल, dharmendra news, dharminder death, dharm, jitendra, Dharmendra Hema Malini movies

पिता के लिए सनी और बॉबी की इमोशनल पोस्ट 

धर्मेंद्र के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ने अपने पिता के साथ बिताए एक खास पल का वीडियो साझा किया।

वीडियो में दोनों पहाड़ों के बीच घूमते हुए दिख रहे हैं।

सनी ने कैप्शन में लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

वहीं छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी एक लंबा पोस्ट लिखा।

उन्होंने कहा, “दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया। आप स्टार बनें तो सबको साथ लेकर हाथ थाम के आगे बढ़ें, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। आप ही से हमने सपने देखे, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा।”

बॉबी ने अपने पिता को अपना हीरो बताया और कहा कि उनके होने पर उन्हें गर्व है।

Dharmendra 90th birth anniversary, Hema Malini emotional post, Sunny Deol Dharmendra birthday, Bobby Deol emotional message, Esha Deol tribute to father, Abhay Deol childhood memories, Dharmendra first birthday after death, He-Man Dharmendra family, Dharmendra Hema Malini love story, Bollywood legend Dharmendra legacy,

पापा की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी”- ईशा देओल 

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पिता के जन्मदिन पर एक मार्मिक पोस्ट लिखा।

उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे पापा। हमारा वादा हमारा सबसे मजबूत रिश्ता। हम दोनों हर जन्म में, हर दुनिया में और उससे भी आगे तक हमेशा साथ हैं। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं।”

उन्होंने वादा किया कि वह अपने पिता की विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाएंगी और उनका प्यार उन सभी प्रशंसकों तक पहुंचाएंगी जो धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं।

Dharmendra 90th birth anniversary, Hema Malini emotional post, Sunny Deol Dharmendra birthday, Bobby Deol emotional message, Esha Deol tribute to father, Abhay Deol childhood memories, Dharmendra first birthday after death, He-Man Dharmendra family, Dharmendra Hema Malini love story, Bollywood legend Dharmendra legacy,

भतीजे अभय देओल की पोस्ट

अभिनेता अभय देओल, जो धर्मेंद्र के भतीजे हैं, ने भी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बचपन की एक याद ताजा की।

उन्होंने लिखा, “शायद यह 1985 या 1986 की बात होगी। मुझे अभी-अभी डांट पड़ी थी, इसलिए मैं थोड़ा परेशान था। उन्होंने मुझे अपनी तरफ बुलाया, अपने पास बैठाया और कहा, रोशनी को देखो और उसी पल एक फोटोग्राफर ने यह तस्वीर क्लिक कर दी।”

Dharmendra 90th birth anniversary, Hema Malini emotional post, Sunny Deol Dharmendra birthday, Bobby Deol emotional message, Esha Deol tribute to father, Abhay Deol childhood memories, Dharmendra first birthday after death, He-Man Dharmendra family, Dharmendra Hema Malini love story, Bollywood legend Dharmendra legacy,

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन विरले कलाकारों में से थे जिन्होंने छह दशकों से अधिक समय तक दर्शकों का दिल जीता।

उनका करियर 1960 के दशक में शुरू हुआ और वह 2000 के दशक तक सक्रिय रहे।

‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें अमर बना दिया।

Dharmendra, Dharmendra died, Dharmendra last rites, Dharmendra passes away, Bollywood actor Dharmendra, Dharmendra death, Hema Malini, Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Dharmendra crematorium, Dharmendra illness, Dharmendra funeral, Bollywood He-Man, Esha Deol, sunny deol,

धर्मेंद्र का परिवार

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में विवाह किया था, और इससे पहले उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी।

दोनों शादियों से उनके कुल चार बच्चे हैं – सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल।

उनका निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में हुआ था।

Dharmendra 90th birth anniversary, Hema Malini emotional post, Sunny Deol Dharmendra birthday, Bobby Deol emotional message, Esha Deol tribute to father, Abhay Deol childhood memories, Dharmendra first birthday after death, He-Man Dharmendra family, Dharmendra Hema Malini love story, Bollywood legend Dharmendra legacy,

इस जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के संदेश साफ दर्शाते हैं कि धर्मेंद्र न केवल स्क्रीन के ही-मैन थे, बल्कि अपने परिवार के लिए एक प्यार करने वाले पति, स्नेही पिता और मार्गदर्शक भी थे।

उनकी यादें और शिक्षाएं उनके प्रियजनों के साथ-साथ लाखों प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

- Advertisement -spot_img