Homeएंटरटेनमेंटधर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार: अमिताभ बच्चन ने...

धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये पोस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dharmendra Video Leak: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लीक करने वाले शख्स को गुरुवार शाम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह वीडियो 12 नवंबर को वायरल हुआ था, जिसमें धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर दिख रहे थे।

इस दौरान उनका पूरा परिवार बेहद इमोशनल नजर आ रहा था।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेता के फैन और परिवार बेहद नाराज हुआ।

इसी बीच अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।

हॉस्पिटल के स्टाफ ने बनाया वीडियो

एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र का प्राइवेट वीडियो वायरल होने से निजता के अधिकार का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश शुरू की।

जांच में पता चला कि यह वीडियो ब्रीच कैंडी अस्पताल के ही एक स्टाफ सदस्य ने बनाया और लीक किया था।

इसके बाद पुलिस ने गुरुवार शाम को उस शख्स की गिरफ्तारी कर ली।

Dharmendra health, Dharmendra in hospital, Breach Candy hospital, Dharmendra ventilator, Dharmendra ill, Dharmendra ICU, Bollywood news, Dharmendra new movie, twenty one movie, Dharmendra Hema Malini, Dharmendra age, Sholay actor

अमिताभ बच्चन का पोस्ट

धर्मेंद्र के निधन की खबरों और हॉस्पिटल से वीडियो लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।

वहीं ऑफिशियल X अकाउंट से उन्होंने लिखा, नो एथिक्स, कोई भी अचार-नीति नहीं।

बिग बी ने इस पोस्ट पर किसी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया, हालांकि इसे धर्मेंद्र से जोड़कर देखा जा रहा है।

आईएफटीडीए ने की शिकायत

इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी गुस्सा है।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस ‘असंवेदनशील कवरेज’ के खिलाफ आवाज उठाई है।

आईएफटीडीए ने एक आधिकारिक नोट जारी कर कहा, “IFTDA कुछ पैपराजी द्वारा श्री धर्मेंद्र जी की सेहत को लेकर की गई दखलअंदाजी और असंवेदनशील रिपोर्टिंग की घोर निंदा करता है। उनका यह लापरवाह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य और अमानवीय है।”

Dharmendra, Dharmendra health, Dharmendra video leak, Breach Candy Hospital, hospital staff arrested, Dharmendra privacy controversy, Karan Johar, Madhur Bhandarkar, Sunny Deol, Hema Malini, Esha Deol, IFTDA, Ashoke Pandit, Amitabh Bachchan, Bollywood news, celebrity privacy, media ethics

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि इस मामले में एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जा चुकी है और ऐसी ‘अभद्रता’ की दोबारा पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सेलेब्स ने भी जताई नाराजगी

फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की।

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, “मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी निजता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।”

Dharmendra, Dharmendra health, Dharmendra video leak, Breach Candy Hospital, hospital staff arrested, Dharmendra privacy controversy, Karan Johar, Madhur Bhandarkar, Sunny Deol, Hema Malini, Esha Deol, IFTDA, Ashoke Pandit, Amitabh Bachchan, Bollywood news, celebrity privacy, media ethics

निर्देशक करण जौहर ने कहा, “जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे व्यवहार से निकल जाते हैं, तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम एक बर्बाद होती नस्ल बन रहे हैं। कृपया उस परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे पहले ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं। एक जीवित लीजेंड, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, उनके लिए पैपराजी और मीडिया का यह तमाशा देखना दिल तोड़ देने वाला है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।”

Dharmendra, Dharmendra health, Dharmendra video leak, Breach Candy Hospital, hospital staff arrested, Dharmendra privacy controversy, Karan Johar, Madhur Bhandarkar, Sunny Deol, Hema Malini, Esha Deol, IFTDA, Ashoke Pandit, Amitabh Bachchan, Bollywood news, celebrity privacy, media ethics

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा, “मैं वाकई मानती हूं कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।”

धर्मेंद्र की सेहत

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे।

12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अब उनका इलाज घर पर ही जारी है।

उनके दोस्त और ‘शोले’ फिल्म के को-एक्टर अमिताभ बच्चन भी गुरुवार सुबह उनसे मिलने पहुंचे थे।

परिवार ने की थी प्राइवेसी की अपील

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर मीडिया और जनता से अफवाहों से बचने और इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की।

बयान में कहा गया, “धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

Sunny Deol angry, Sunny Deol paparazzi, Dharmendra health, Dharmendra ill, Sunny Deol viral video, paparazzi controversy, celebrity privacy, Hema Malini, Dharmendra hospital, Breach Candy hospital, Sunny Deol news, Bollywood news Hindi

निधन की अफवाहों से नाराज हुआ परिवार

इससे पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैलने पर भी परिवार ने गहरी नाराजगी जताई थी।

उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया था।

हेमा मालिनी ने लिखा था, “जो हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है।”

Sunny Deol angry, Sunny Deol paparazzi, Dharmendra health, Dharmendra ill, Sunny Deol viral video, paparazzi controversy, celebrity privacy, Hema Malini, Dharmendra hospital, Breach Candy hospital, Sunny Deol news, Bollywood news Hindi

सनी देओल ने सुनाई खरी खोटी

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी गुरुवार सुबह अस्पताल के बाहर जमे पैपराजी पर गुस्सा जताया और उन्हें आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, “आपके घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं, आपको शर्म नहीं आती?”

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से सार्वजनिक हस्तियों की निजी जिंदगी और उनकी प्राइवेसी के अधिकार पर एक गंभीर बहस छेड़ दी है।

बहरहाल धर्मेंद्र के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img