Dharmendra Video Leak: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लीक करने वाले शख्स को गुरुवार शाम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह वीडियो 12 नवंबर को वायरल हुआ था, जिसमें धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर दिख रहे थे।
इस दौरान उनका पूरा परिवार बेहद इमोशनल नजर आ रहा था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेता के फैन और परिवार बेहद नाराज हुआ।
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।
हॉस्पिटल के स्टाफ ने बनाया वीडियो
एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र का प्राइवेट वीडियो वायरल होने से निजता के अधिकार का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश शुरू की।
जांच में पता चला कि यह वीडियो ब्रीच कैंडी अस्पताल के ही एक स्टाफ सदस्य ने बनाया और लीक किया था।
इसके बाद पुलिस ने गुरुवार शाम को उस शख्स की गिरफ्तारी कर ली।

अमिताभ बच्चन का पोस्ट
धर्मेंद्र के निधन की खबरों और हॉस्पिटल से वीडियो लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।
वहीं ऑफिशियल X अकाउंट से उन्होंने लिखा, नो एथिक्स, कोई भी अचार-नीति नहीं।
बिग बी ने इस पोस्ट पर किसी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया, हालांकि इसे धर्मेंद्र से जोड़कर देखा जा रहा है।
T 5564 – no ethics .. कोई भी अचार-नीति नहीं
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2025
आईएफटीडीए ने की शिकायत
इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी गुस्सा है।
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस ‘असंवेदनशील कवरेज’ के खिलाफ आवाज उठाई है।
आईएफटीडीए ने एक आधिकारिक नोट जारी कर कहा, “IFTDA कुछ पैपराजी द्वारा श्री धर्मेंद्र जी की सेहत को लेकर की गई दखलअंदाजी और असंवेदनशील रिपोर्टिंग की घोर निंदा करता है। उनका यह लापरवाह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य और अमानवीय है।”

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि इस मामले में एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जा चुकी है और ऐसी ‘अभद्रता’ की दोबारा पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सेलेब्स ने भी जताई नाराजगी
फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की।
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, “मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी निजता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।”

निर्देशक करण जौहर ने कहा, “जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे व्यवहार से निकल जाते हैं, तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम एक बर्बाद होती नस्ल बन रहे हैं। कृपया उस परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे पहले ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं। एक जीवित लीजेंड, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, उनके लिए पैपराजी और मीडिया का यह तमाशा देखना दिल तोड़ देने वाला है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।”

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा, “मैं वाकई मानती हूं कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।”
धर्मेंद्र की सेहत
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे।
12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अब उनका इलाज घर पर ही जारी है।
उनके दोस्त और ‘शोले’ फिल्म के को-एक्टर अमिताभ बच्चन भी गुरुवार सुबह उनसे मिलने पहुंचे थे।
Amitabh Bachchan at 83, driving his car as he headed out to meet his friend and co-star #DharmendraDeol after his discharge from the hospital. ✨#AmitabhBachchan and #Dharmendra starred together in several hit films: Sholay (1975), Ram Balram (1980), Chupke Chupke (1975).. pic.twitter.com/6Iq496WP4l
— The News Diary (@The_NewsDiary) November 12, 2025
परिवार ने की थी प्राइवेसी की अपील
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर मीडिया और जनता से अफवाहों से बचने और इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की।
बयान में कहा गया, “धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

निधन की अफवाहों से नाराज हुआ परिवार
इससे पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैलने पर भी परिवार ने गहरी नाराजगी जताई थी।
उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया था।
हेमा मालिनी ने लिखा था, “जो हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है।”

सनी देओल ने सुनाई खरी खोटी
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी गुरुवार सुबह अस्पताल के बाहर जमे पैपराजी पर गुस्सा जताया और उन्हें आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा, “आपके घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं, आपको शर्म नहीं आती?”
‼️WATCH | Actor #SunnyDeol angry on media for making a drama of #Dharmendra’s health. pic.twitter.com/gHW2fdHGx0
— Himangshu Deka (@Being_Himangshu) November 13, 2025
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से सार्वजनिक हस्तियों की निजी जिंदगी और उनकी प्राइवेसी के अधिकार पर एक गंभीर बहस छेड़ दी है।
बहरहाल धर्मेंद्र के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


