Aditya Dhar Dhruv Rathee: आदित्य धर द्वारा निर्देशित और अक्षय खन्ना-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
फिल्म ने रिलीज के महज 19 दिनों के भीतर दुनियाभर में 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह आंकड़ा न केवल फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है बल्कि भारतीय सिनेमा के नए इतिहास भी लिख रहा है।
फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता पर निर्देशक आदित्य धर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन सभी आलोचकों को जवाब दिया है जिन्होंने फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ यानी प्रचार फिल्म कहा था।

‘भारतीय सिनेमा का इतिहास फिर से लिखा जा रहा’- आदित्य धर
आदित्य ने बिना नाम लिए ही यूट्यूबर ध्रुव राठी समेत कई आलोचकों पर तंज कसा है।
आदित्य धर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरीज शेयर करते हुए फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने एक पोस्ट रीशेयर करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा में इतिहास फिर से लिखा जा रहा है। उन पुरुषों और महिलाओं द्वारा जिनके दिलों में आग है और अपने देश के लिए प्यार है।”
उन्होंने आगे कहा, “धुरंधर की बॉक्स ऑफिस सफलता का सबसे अच्छा पहलू यह है कि ये ऑर्गेनिक है। रिलीज वीक में ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ का शोर मचाने वाले सभी लोग अब अचानक चुप हो गए हैं।”

आदित्य के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वे फिल्म के खिलाफ हो रई आलोचनाओं से नाखुश हैं।
आदित्य ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “हाल ही में एक वीडियो मेकर ने फिल्म की आलोचना करने की कोशिश की लेकिन वो खुद आलोचना की लहर में बह गया।
धुरंधर आजकल क्रेज में है। ये एक ऐसी सुनामी है, जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी दूसरी रिलीज को बहा ले जाएगी।”
Aditya Dhar 🗿
>Dhruv Rathee thought that he would manipulate the Aditya Dhar audience.
>For the first time in his YouTube career, Dhruv Rathee had to turn off his comments and run away.
>For the first time in Dhruv Rathee’s career, his video received so many dislikes.
>Dhruv… https://t.co/gqIJMRnkiO pic.twitter.com/1XkjAjSuWl— Wizard 🐉 (@Quantum_143) December 23, 2025
ध्रुव राठी ने कहा था प्रोपेगेंडा फिल्म
हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने एक वीडियो में धुरंधर फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था।
‘रियलिटी ऑफ धुरंधर’ नाम के इस वीडियो में ध्रुव ने दावा किया था कि फिल्म को फिक्शनल कहा जा रहा है जबकि इसमें कई घटनाओं की असली तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल किए गए हैं।
ध्रुव राठी ने यह भी कहा था कि फिल्म के जरिए आदित्य धर ने पाकिस्तान के उन आरोपों को सही साबित कर दिया है जो भारत पर अक्सर लगाए जाते हैं।
₹800 Crore at the Box Office, but at what cost to the truth?
Dhruv Rathee just dropped the “Reality of Dhurandhar.” From the glorification of brutal gangsters to the “cool” portrayal of torture, he exposes how Aditya Dhar’s film is more dangerous than any crude propaganda film pic.twitter.com/twfjRlVues— JUMLA KING (@jumla_king) December 22, 2025
उन्होंने दावा किया कि फिल्म में जो दिखाया गया है, उससे पाकिस्तान के उन आरोपों को बल मिलता है जिनमें कहा जाता है कि भारत पाकिस्तान में जासूस भेजता है, जबकि भारत सरकार कई बार इसकी सफाई दे चुकी है।
अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम-3’
धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के करियर में भी बड़ा बदलाव आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम-3’ से किनारा कर लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म के निर्माताओं के साथ वित्तीय और रचनात्मक मतभेदों के कारण फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धुरंधर की शानदार सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाने और फिल्म में अपने लुक में बदलाव की मांग की थी।
लेकिन फिल्म निर्माता उनकी इन मांगों के पक्ष में नहीं थे, जिसके कारण प्री-प्रोडक्शन चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच मतभेद हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत फंस गई और कोई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं था।
इस वजह से अक्षय ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया।
हालांकि अभी तक न तो अभिनेता और न ही प्रोडक्शन टीम ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।
#Dhurandhar effect 🚨
1) Ranveer Singh Steps out of Don 3 to reshuffle his lineup following Dhurandhar’s success, choosing to focus next on his pralay. He’s also listening scripts to Atlee, Lokesh & Sandeep reddy.
2) Akshaye Khanna Steps out from Drishyam 3, following the… pic.twitter.com/Bfr8oOkzo7
— Kolly Censor (@KollyCensor) December 24, 2025
रणवीर सिंह ने भी छोड़ी ‘डॉन-3’
अक्षय खन्ना की तरह ही धुरंधर के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने भी एक बड़े प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।
रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डॉन-3’ से अपना नाम वापस ले लिया है।
23 दिसंबर को आई खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने यह फैसला धुरंधर की सफलता के बाद लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह अब एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते।
खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जॉनर में अपनी पहचान बना चुकी है।
DHURANDHAR just stormed past ANIMAL’s lifetime collection 🔥💥
All that in just 19 days 😱
Absolute MONSTER at the box office 🔥
Ranbir × Ranveer rivalry is officially ON now —
and trust me, this clash is only going to push Bollywood to another level ✅🎬#Dhurandhar2 pic.twitter.com/2z8S5GybED
— 🚬 (@CtrIAltDelulu) December 24, 2025
धुरंधर फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है बल्कि इसने बॉलीवुड के कई सितारों के करियर को भी नई दिशा दी है।
फिल्म अब तक 900 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर चुकी है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
धुरंधर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दर्शक ऐसी फिल्मों को पसंद करते हैं जो देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हों और मनोरंजन के साथ-साथ देश के लिए प्यार का संदेश भी दें।


