Homeएंटरटेनमेंटभारत में 'धुरंधर' की धूम, लेकिन 6 खाड़ी देशों में लगा BAN:...

भारत में ‘धुरंधर’ की धूम, लेकिन 6 खाड़ी देशों में लगा BAN: ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेट बना वजह!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhurandhar Ban in Gulf Countries: रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों चर्चा में है।

एक तरफ जहां यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ 6 खाड़ी देशों ने इसे ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेंट के कारण बैन कर दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 खाड़ी देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ‘धुरंधर’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी है।

खाड़ी देशों में क्यों लगा बैन?

इन देशों के अधिकारियों ने फिल्म की थीम को ‘एंटी-पाकिस्तान’ बताते हुए इसे अपने मानकों के अनुरूप नहीं पाया।

फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय खुफिया एजेंट का किरदार निभाते हैं, जो अंडरकवर मिशन पर पाकिस्तान जाते हैं।

खाड़ी देश अक्सर ऐसी सामग्री पर प्रतिबंध लगाते हैं जो किसी भी देश के खिलाफ तनाव पैदा कर सकती हो या क्षेत्रीय संबंधों को प्रभावित कर सकती हो।

फिल्म निर्माताओं की ओर से की गई सभी कोशिशों के बावजूद इन देशों ने फिल्म को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

भारत में 218 करोड़ का कलेक्शन

‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में ही 218 करोड़ रुपये का जबरदस्त संग्रह किया है।

फिल्म ने अपने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपये बटोरे और बाद के दिनों में इसने 29 से 44 करोड़ रुपये तक का व्यवसाय किया।

फिल्म के गाने, एक्शन सीक्वेंस और किरदार लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

विशेष रूप से अक्षय खन्ना के ‘हुक स्टेप’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

आने वाले दूसरे सप्ताह तक फिल्म के 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

ओवरसीज में भी है धाक, लेकिन प्रतिबंध से मिला झटका

वैश्विक स्तर पर भी ‘धुरंधर’ ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

ओवरसीज मार्केट में इसने 4 दिनों में लगभग 44 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया।

विश्लेषकों का मानना है कि अगर खाड़ी देशों में फिल्म रिलीज़ होती, तो इसकी कमाई काफी अधिक हो सकती थी।

खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों के प्रमुख दर्शक होते हैं।

इस प्रतिबंध से फिल्म को एक बड़े बाजार से हाथ धोना पड़ा है।

‘धुरंधर 2’ की तैयारी पहले से, रिलीज डेट भी तय

फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माता पहले से ही इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं।

‘धुरंधर 2’ को 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

पहले भाग में कम स्क्रीन स्पेस पाने वाले आर. माधवन ने बताया है कि दूसरे भाग में उनके किरदार का महत्व और रणवीर सिंह के साथ उनके रिश्ते को अधिक गहराई से दिखाया जाएगा।

फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आदित्य धर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

- Advertisement -spot_img