HomeTrending Newsपाकिस्तान में 'धुरंधर' के खिलाफ FIR की याचिका, बेनजीर भुट्टो और PPP...

पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ के खिलाफ FIR की याचिका, बेनजीर भुट्टो और PPP को बदनाम करने का आरोप

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhurandhar FIR Pakistan: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

कराची की एक अदालत में फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर करते हुए निर्देशक, निर्माता और मुख्य कलाकारों के खिलाफ पुलिस मामला (FIR) दर्ज करने की मांग की गई है।

यह याचिका पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने दाखिल की है।

क्या हैं आरोप?

याचिकाकर्ता का कहना है कि ‘धुरंधर’ फिल्म के ट्रेलर और फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, PPP के झंडों और पार्टी रैलियों के दृश्यों का बिना किसी कानूनी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है।

उनका मुख्य आरोप यह है कि फिल्म में PPP को एक ऐसी पार्टी के रूप में दिखाया गया है जो आतंकवादियों का समर्थन करती है।

इसके अलावा, याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में कराची के लियारी इलाके को ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताया गया है।

Dhurandhar film, Pakistan FIR, Ranveer Singh, Akshaye Khanna, Benazir Bhutto, Pakistan Peoples Party, PPP, Aditya Dhar, Gulf countries ban, Box office collection, Karachi court, India-Pakistan dispute

याचिकाकर्ता के अनुसार, यह चित्रण मानहानिकारक, भ्रामक और पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

उन्होंने पाकिस्तान दंड संहिता की मानहानि, दंगा भड़काने और समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने से जुड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है।

याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसीलिए उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

किन लोगों के खिलाफ FIR की मांग?

इस याचिका में मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह, सह-कलाकार संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अली खान और राकेश बेदी के नाम शामिल हैं।

साथ ही निर्देशक आदित्य धर, निर्माता लोकेश धर और ज्योति किशोर देशपांडे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Dhurandhar film, Pakistan FIR, Ranveer Singh, Akshaye Khanna, Benazir Bhutto, Pakistan Peoples Party, PPP, Aditya Dhar, Gulf countries ban, Box office collection, Karachi court, India-Pakistan dispute

खाड़ी देशों में भी लग चुका है बैन

‘धुरंधर’ को विवादों का सामना यह पहली बार नहीं करना पड़ रहा है।

इससे पहले, खाड़ी के कई देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन ने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इन देशों की सेंसर संस्थाओं ने फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ मानते हुए इसके कंटेंट को मंजूरी नहीं दी।

पाकिस्तान से जुड़े मसलों पर बनी भारतीय फिल्मों के खाड़ी देशों में प्रतिबंधित होने के पिछले उदाहरण भी हैं।

इसी साल रिलीज हुई फिल्में जैसे ‘फाइटर’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘द डिप्लोमैट’ को भी कुछ मध्य पूर्वी देशों में बैन का सामना करना पड़ा था।

भारत में धूम मचा रही है ‘धुरंधर’

विवादों के बावजूद, ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।

फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

अब तक इसकी कुल कमाई 240 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

फिल्म की कहानी और अक्षय खन्ना के खलनायक की भूमिका की खूब सराहना हो रही है।

फिल्म की कहानी क्या है?

‘धुरंधर’ फिल्म आदित्य धर द्वारा निर्देशित है।

यह फिल्म हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान जाता है।

फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।

अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की अदालत इस याचिका पर क्या फैसला लेती है और क्या वहां पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करती है या नहीं।

- Advertisement -spot_img