Dhurandhar FIR Pakistan: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
कराची की एक अदालत में फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर करते हुए निर्देशक, निर्माता और मुख्य कलाकारों के खिलाफ पुलिस मामला (FIR) दर्ज करने की मांग की गई है।
यह याचिका पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने दाखिल की है।
क्या हैं आरोप?
याचिकाकर्ता का कहना है कि ‘धुरंधर’ फिल्म के ट्रेलर और फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, PPP के झंडों और पार्टी रैलियों के दृश्यों का बिना किसी कानूनी अनुमति के इस्तेमाल किया गया है।
उनका मुख्य आरोप यह है कि फिल्म में PPP को एक ऐसी पार्टी के रूप में दिखाया गया है जो आतंकवादियों का समर्थन करती है।
इसके अलावा, याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में कराची के लियारी इलाके को ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताया गया है।

याचिकाकर्ता के अनुसार, यह चित्रण मानहानिकारक, भ्रामक और पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।
उन्होंने पाकिस्तान दंड संहिता की मानहानि, दंगा भड़काने और समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने से जुड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसीलिए उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
किन लोगों के खिलाफ FIR की मांग?
इस याचिका में मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह, सह-कलाकार संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अली खान और राकेश बेदी के नाम शामिल हैं।
साथ ही निर्देशक आदित्य धर, निर्माता लोकेश धर और ज्योति किशोर देशपांडे के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

खाड़ी देशों में भी लग चुका है बैन
‘धुरंधर’ को विवादों का सामना यह पहली बार नहीं करना पड़ रहा है।
इससे पहले, खाड़ी के कई देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन ने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इन देशों की सेंसर संस्थाओं ने फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ मानते हुए इसके कंटेंट को मंजूरी नहीं दी।
पाकिस्तान से जुड़े मसलों पर बनी भारतीय फिल्मों के खाड़ी देशों में प्रतिबंधित होने के पिछले उदाहरण भी हैं।
इसी साल रिलीज हुई फिल्में जैसे ‘फाइटर’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘द डिप्लोमैट’ को भी कुछ मध्य पूर्वी देशों में बैन का सामना करना पड़ा था।
HISTORIC… ‘DHURANDHAR’ OVERTAKES ‘PUSHPA 2’, ‘CHHAAVA’, ‘ANIMAL’ ON *SECOND FRIDAY*… #Dhurandhar is rewriting the record books .
First, take a look at the *second Friday* numbers…
⭐️ #Pushpa2 #Hindi: ₹ 27.50 cr
⭐️ #Chhaava: ₹ 24.03 cr
⭐️ #Animal: ₹ 23.53 cr
⭐️… pic.twitter.com/AYRjQia5sF— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2025
भारत में धूम मचा रही है ‘धुरंधर’
विवादों के बावजूद, ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
अब तक इसकी कुल कमाई 240 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
फिल्म की कहानी और अक्षय खन्ना के खलनायक की भूमिका की खूब सराहना हो रही है।
“स्टाइल भी धुरंधर… वाइब भी धुरंधर ✨”#Dhurandhar #AkshayeKhanna pic.twitter.com/FQ6SPuB9ai
— Kuldip Sanghvi (@Kuldipsanghvi) December 12, 2025
फिल्म की कहानी क्या है?
‘धुरंधर’ फिल्म आदित्य धर द्वारा निर्देशित है।
यह फिल्म हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान जाता है।
फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।
अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की अदालत इस याचिका पर क्या फैसला लेती है और क्या वहां पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करती है या नहीं।


