HomeTrending Newsपाकिस्तान में सबसे बड़ी पायरेटेड भारतीय फिल्म बनी 'धुरंधर', 20 लाख से...

पाकिस्तान में सबसे बड़ी पायरेटेड भारतीय फिल्म बनी ‘धुरंधर’, 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड की गई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhurandhar Record In Pakistan: रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना स्टारर और आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ ने पाकिस्तान में एक अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

पाकिस्तान में फिल्म पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगे होने के बावजूद, यह पड़ोसी देश में अब तक की सबसे बड़ी पाइरेटेड (अवैध रूप से डाउनलोड/देखी गई) भारतीय फिल्म बन गई है।

रिलीज के केवल 12 दिनों के भीतर, इसने पाकिस्तान में 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।

इसी के साथ इसने शाहरुख खान की ‘रईस’ और रजनीकांत की ‘2.0’ जैसी बड़ी फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Dhurandhar In Pakistan, Dhurandhar Record, Dhurandhar Record Pakistan, Dhurandhar, Dhurandhar Pakistan ban, Dhurandhar piracy, Dhurandhar 2 million downloads, Ranveer Singh, Aditya Dhar, Pakistan most downloaded film, Dhurandhar box office collection, Dhurandhar 500 crore, Dhurandhar breaks record, Indian film banned in Pakistan, Akshaye Khanna, Dhurandhar 2

क्यों लगा प्रतिबंध?

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज़ से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था।

उनका आरोप था कि फिल्म में ‘पाकिस्तान विरोधी’ सामग्री और कराची के लियारी इलाके से जुड़ी संवेदनशील घटनाओं को एकतरफा और आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है।

इसके बावजूद, जनता की उत्सुकता इतनी ज्यादा थी कि फिल्म ने पाइरेसी के रास्ते एक सांस्कृतिक घटना (कल्चरल फेनोमेनन) का रूप ले लिया।

पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ का क्रेज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी दर्शकों ने टोरेंट वेबसाइट्स, टेलीग्राम चैनल्स, VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और विदेशी स्ट्रीमिंग सर्वर (जैसे श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया) का इस्तेमाल करते हुए फिल्म को बड़े पैमाने पर डाउनलोड और शेयर किया।

यहां तक कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आईएसआई की फिल्म को रोकने की कोशिशों के बावजूद, आम जनता ने अपनी दिलचस्पी जताई।

Dhurandhar In Pakistan, Dhurandhar Record, Dhurandhar Record Pakistan, Dhurandhar, Dhurandhar Pakistan ban, Dhurandhar piracy, Dhurandhar 2 million downloads, Ranveer Singh, Aditya Dhar, Pakistan most downloaded film, Dhurandhar box office collection, Dhurandhar 500 crore, Dhurandhar breaks record, Indian film banned in Pakistan, Akshaye Khanna, Dhurandhar 2

क्यों खास है यह रिकॉर्ड और क्या हैं इसके मायने?

यह घटना कई मायनों में महत्वपूर्ण है:

  1. प्रतिबंध का उल्टा असर: यह एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे किसी चीज पर प्रतिबंध लगाने से उसकी मांग और उत्सुकता और बढ़ जाती है।

  2. डिजिटल युग की वास्तविकता: यह डिजिटल युग में सूचना और मनोरंजन के प्रवाह को रोक पाने की सीमाओं को उजागर करता है। पारंपरिक प्रतिबंध अब पूरी तरह प्रभावी नहीं रहे।

  3. पाकिस्तानी जनता की पसंद: फिल्म की इस अवैध लोकप्रियता से यह भी पता चलता है कि पाकिस्तानी जनता भारतीय सिनेमा और उसकी कहानी कहने के तरीके के प्रति उत्सुक और आकर्षित है, भले ही राजनीतिक माहौल कुछ भी हो।

  4. संगीत की लोकप्रियता: दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के संगीत ने भी खासी लोकप्रियता हासिल की है। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो जरदारी के एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रैक ‘FA9LA’ बजाया गया, जबकि फिल्म स्वयं वहां बैन है।

500 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ 

‘धुरंधर’ ने भारत और वर्ल्ड वाइड काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत में, इसने केवल 16 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो इसे बॉलीवुड की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनाता है।

फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से ही खूब सराहना मिली है, खासकर रणवीर सिंह के अभिनय और अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए खलनायक के किरदार की।

पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ की सफलता ने किया हैरान

‘धुरंधर’ का पाकिस्तान का सफर एक साधारण फिल्म की सफलता से कहीं आगे की कहानी है।

यह राजनीतिक तनाव, सेंसरशिप, डिजिटल टेक्नोलॉजी और लोगों की अदम्य जिज्ञासा के बीच की जटिल परस्पर क्रिया को दर्शाता है।

यह साबित करता है कि कहानियां और कला, कागजी प्रतिबंधों और सीमाओं से ऊपर उठकर अपना रास्ता खुद बना लेती हैं।

फिल्म का यह ‘अंडरग्राउंड’ सफलता का ग्राफ इस बात का प्रमाण है कि मनोरंजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की लोकप्रियता को पूरी तरह दबाया नहीं जा सकता।

- Advertisement -spot_img