FIR On Orry in Vaishno Devi: बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी समेत उनके 7 दोस्तों के खिलाफ कटरा पुलिस ने FIR दर्ज की है।
ओरी पर आरोप है कि उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पी है।
इस पूरे मामले पर अभी तक ओरी का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
दूसरी तरफ कटरा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
जानबूझकर नियम तोड़ा
खबरों के मुताबिक ओरी अपने दोस्तों के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा गए थे और वहीं पास ही एक होटल में ठहरे थे।
इन सभी को बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि वैष्णो देवी तीर्थ स्थान में इन चीजों पर पाबंदी है।
इसके बावजूद ओरी ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी और नॉनवेज खाया।

ओरी के साथ-साथ उनके 7 दोस्त दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामस्कीना इस मामले में शामिल हैं।
खुद शेयर किए थे फोटो और वीडियो
दिलचस्प बात ये है कि ओरी ने 15 मार्च को खुद ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, दिसमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे थे।
वैष्णो देवी के दर्शन करने गए ओरी ने होटल में पी शराब 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
#Orry #Vaishnodevi #BUS_LIGHTTHEWORLD #BREAKING #bollywoodnews pic.twitter.com/VgmZWOVByj
— BHN News (@bhn_news) March 17, 2025
इस फोटोज में टेबल पर शराब की बोतले भी साफ दिख रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कटरा पुलिस ने ओरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा
इस मामले में रेियासी के एसएसपी ने कानून तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा- “मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है।
ओरी सहित सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा।

एसएसपी रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले खासकर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने पर सख्ती से निपटा जाएगा।”
जनवरी में ही लगा था बैन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित, माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप कटरा में जनवरी 2025 में ही शराब और नॉन वेज खाने की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर…

इस फैसले का उद्देश्य तीर्थ स्थल की पवित्रता बनाए रखना और भक्तों के लिए आध्यात्मिक रूप से एक अच्छा एक्सपीरियंस देना है।
ये बैन कटरा से त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी भवन तक साथ ही उसके आसपास के क्षेत्रों पर लागू होता है।
कौन हैं ओरी
ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो बॉलीवुड की पार्टियों की जान माने जाते हैं।

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और काजोल की बेटी नीसा देवगन उनकी खास दोस्त हैं।