Salman Khan Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विशेष मकोका अदालत के सामने 1736 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। इसमें मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का असली मकसद बताया है।
अभी तक सबको लग रहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस, सलमान खान को उनके चिंकारा हत्याकांड की वजह से मारना चाहता है लेकिन उसका प्लान तो कुछ और ही है।
मुंबई में दबदबा बनाना चाहता है लॉरेंस
चार्जशीट के मुताबिक सलमान खान पर हमला करके लॉरेंस का गैंग बॉलीवुड और मुंबई में अपना डर फैलाना चाहता है। पुलिस ने बताया कि लॉरेंस के गुंडे किसी से नहीं डरते यह दिखाना चाहते थे। उनका मकसद सलमान को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि डर पैदा करना था।
सलमान पर हमला कर वे फिल्म इंडस्ट्री में दहशत फैलाना चाहते थे और जबरन वसूली करना चाहते थे। अपना दबदबा बनाने के लिए उन्होंने एक और बड़े स्टार के घर की रेकी भी की थी।
ये भी पढ़ें- गांधी परिवार पर जमकर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- 6 सितंबर को खुलेगी इनकी काली करतूतें; देखें VIDEO
1736 पन्नों की चार्जशीट
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 1,736 पन्नों की चार्जशीट MCOCA कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 सदस्यों विकास गुप्ता, सागर पाल, हरपाल सिंह उर्फ हैरी, रफ़ीक़ चौधरी और बनवारीलाल गुर्जर के नाम हैं।
पुलिस ने अनुज थपन के खिलाफ संक्षिप्त सारांश दाखिल किया जिसने 1 मई को पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी।
लॉरेंस के भाई अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
14 अप्रैल को बांद्रा में सलमान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर दो लोगों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट करके इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
सलमान से माफी मांगने को कहा था
अभी तक यही माना जा रहा था कि लॉरेंस सलमान खान से माफी मंगवाना चाहता है। क्योंकि वो काले हिरण के शिकार से नाराज है लेकिन इस चार्जशीट के सामने आने के बाद पूरा मामला ही बदल गया है।
ये भी पढ़ें- Vishal Pandey के सपोर्ट में आए सेलेब्स, Armaan Malik ने मारा था थप्पड़