HomeएंटरटेनमेंटUP पुलिस को रोहित गोदारा का चैलेंज, कहा- बदला लेंगे: शूटर्स के...

UP पुलिस को रोहित गोदारा का चैलेंज, कहा- बदला लेंगे: शूटर्स के एनकाउंटर के बाद भड़का गैंगस्टर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Disha Patani Rohit Godara: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली (उत्तर प्रदेश) स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना ने एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है।

इस मामले में शामिल दो शूटरों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद, उनके गैंग लीडर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए बदला लेने की धमकी दी है।

गुरुवार को, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट सामने आई है।

गैंगस्टर ने लिखा- माफी नहीं, बदला लेंगे

इस पोस्ट में मारे गए दोनों शूटरों, अरुण और रविंद्र, को ‘शहीद’ बताया गया और यूपी पुलिस को चेतावनी दी गई।

पोस्ट में लिखा गया, “हमारे जो दो शूटर्स मारे गए हैं, हम इसका बदला लेंगे… ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है… हम वो काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते। इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला हो, वक्त लग सकता है। माफी नहीं है।”

Disha Patani Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, shooters Encounter,

इस पोस्ट में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश भी की गई और दावा किया गया कि यह एनकाउंटर ‘सनातन धर्म की हार’ है।

कैसे हुआ शूटर्स का एनकाउंटर?

यूपी एसटीएफ के मुताबिक, बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस ने चेकिंग की।

तभी दो लोग बाइक पर दिखे और चेकिंग देखकर भागने लगे।

पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और करीब 15 मिनट तक चली मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मारे गए शूटरों की पहचान हरियाणा के अरुण और रविंद्र के रूप में हुई, जिन पर हर एक के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

मौके से उनके पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल जैसे हथियार बरामद हुए।

पुलिस का मानना है कि यह वही सफेद अपाचे बाइक है जिस पर सवार होकर इन शूटरों ने दिशा पाटनी के घर पर हमला किया था।

11 और 12 सितंबर को हुई इस फायरिंग में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी निशाने पर थे, जो खुद एक रिटायर्ड DSP हैं।

Disha Patani Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, shooters Encounter,

पाटनी परिवार बोला: अब डर नहीं, बाकी बदमाश भी पकड़े जाएंगे

दोनों शूटरों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और धन्यवाद दिया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब यूपी में योगी और DGP सर मेरे साथ हैं, पूरा पुलिस प्रशासन मेरे साथ है तो डर किसी बात का नहीं है। निश्चित तौर पर अभी और बदमाश अंजाम तक पहुंचेंगे।”

उन्होंने कहा कि अब कोई भी अपराधी या तो प्रदेश में जमींदोज हो चुका है या फिर भाग चुका है।

कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?

  • रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख सदस्य माना जाता है।
  • वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है।
  • उस पर राजस्थान में हत्या, वसूली जैसे 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
  • NIA ने उस पर 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
  • माना जाता है कि वह जून 2022 में एक फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था और वहीं से अपने गैंग को चला रहा है।
  • उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है।

Disha Patani Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, shooters Encounter,

आखिर क्यों हुआ दिशा पाटनी के घर हमला? 

इस पूरे मामले की जड़ एक सोशल मीडिया विवाद से जुड़ी हुई है।

जुलाई महीने में, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक प्रवचन के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं पर  आपत्तिजनक बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि “25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है।”

Sadhvi Ritambhara, Who is Sadhvi Ritambhara, Sadhvi Ritambhara statement on reels, Premanand Maharaj, kathavachak Aniruddhacharya, Pandit Pradeep Mishra, Religious Guru controversial statement, controversial statement on women, controversy on reels, Indian culture and modernity,
Religious Guru Controversial Statement

इस बयान का दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने जोरदार विरोध किया।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ दूंगी… अगर ये शख्स मेरे सामने होता तो मैं इसे अच्छे से समझा देती।”

उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘बदजुबान’ तक कहा।

माना जा रहा है कि खुशबू पाटनी की इसी प्रतिक्रिया से नाराज होकर रोहित गोदारा गैंग ने पाटनी परिवार को निशाना बनाने का फैसला किया।

दिशा पाटनी के पिता के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भी इसी धमकी का जिक्र मिलता है, जहां कहा गया था कि “ये तो बस ट्रेलर था, अगली बार घर से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”

हालांकि, एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने अपने बयान में इसके पीछे धार्मिक अपमान को कारण बताया है।

Disha Patani Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, shooters Encounter,

पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और बाकी दो फरार शूटरों, नकुल और विजय, की तलाश जारी है।

Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Disha Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, Crime news, up crime

- Advertisement -spot_img