Disha Patani Rohit Godara: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली (उत्तर प्रदेश) स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना ने एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है।
इस मामले में शामिल दो शूटरों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद, उनके गैंग लीडर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए बदला लेने की धमकी दी है।
गुरुवार को, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट सामने आई है।
गैंगस्टर ने लिखा- माफी नहीं, बदला लेंगे
इस पोस्ट में मारे गए दोनों शूटरों, अरुण और रविंद्र, को ‘शहीद’ बताया गया और यूपी पुलिस को चेतावनी दी गई।
पोस्ट में लिखा गया, “हमारे जो दो शूटर्स मारे गए हैं, हम इसका बदला लेंगे… ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है… हम वो काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते। इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला हो, वक्त लग सकता है। माफी नहीं है।”
इस पोस्ट में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश भी की गई और दावा किया गया कि यह एनकाउंटर ‘सनातन धर्म की हार’ है।
कैसे हुआ शूटर्स का एनकाउंटर?
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस ने चेकिंग की।
तभी दो लोग बाइक पर दिखे और चेकिंग देखकर भागने लगे।
पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और करीब 15 मिनट तक चली मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#Breaking: Uttar Pradesh: 2 members of the Rohit Godara-Goldy Brar gang, involved in the firing incident at actress Disha Patani’s Bareilly home,were sh0t d€∆d in an encounter by STF in Ghaziabad.
Praps,they forgot this’s UP where no culprit’s spared.#DishaPatani #Encounter… pic.twitter.com/9lDn65gTQn— LaughNLogic (@Thodahasle34127) September 17, 2025
मारे गए शूटरों की पहचान हरियाणा के अरुण और रविंद्र के रूप में हुई, जिन पर हर एक के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
मौके से उनके पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल जैसे हथियार बरामद हुए।
पुलिस का मानना है कि यह वही सफेद अपाचे बाइक है जिस पर सवार होकर इन शूटरों ने दिशा पाटनी के घर पर हमला किया था।
11 और 12 सितंबर को हुई इस फायरिंग में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी निशाने पर थे, जो खुद एक रिटायर्ड DSP हैं।
पाटनी परिवार बोला: अब डर नहीं, बाकी बदमाश भी पकड़े जाएंगे
दोनों शूटरों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और धन्यवाद दिया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब यूपी में योगी और DGP सर मेरे साथ हैं, पूरा पुलिस प्रशासन मेरे साथ है तो डर किसी बात का नहीं है। निश्चित तौर पर अभी और बदमाश अंजाम तक पहुंचेंगे।”
उन्होंने कहा कि अब कोई भी अपराधी या तो प्रदेश में जमींदोज हो चुका है या फिर भाग चुका है।
VIDEO | Two members of the Rohit Godara-Goldy Brar gang, involved in the firing incident at actor Disha Patani’s Bareilly home, were shot dead in an encounter.
Jagdish Patani, Disha Patani’s father, says, “From me and my family, I thank UP CM Yogi Adityanath. As he had assured… pic.twitter.com/V3kMjefcSJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?
- रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख सदस्य माना जाता है।
- वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है।
- उस पर राजस्थान में हत्या, वसूली जैसे 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
- NIA ने उस पर 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
- माना जाता है कि वह जून 2022 में एक फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था और वहीं से अपने गैंग को चला रहा है।
- उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है।
आखिर क्यों हुआ दिशा पाटनी के घर हमला?
इस पूरे मामले की जड़ एक सोशल मीडिया विवाद से जुड़ी हुई है।
जुलाई महीने में, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक प्रवचन के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि “25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है।”

इस बयान का दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने जोरदार विरोध किया।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ दूंगी… अगर ये शख्स मेरे सामने होता तो मैं इसे अच्छे से समझा देती।”
उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘बदजुबान’ तक कहा।
She is Khushboo Patani, Retd Major, Indian army.
She is sister of actress Disha patani.
She was a BJP bhakt of highest order but today she realised BJP ideology is dangerous for Women
She made a video slamming aniruddhacharya and BJP bhakts.pic.twitter.com/RhmZuuMI6K
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) August 1, 2025
माना जा रहा है कि खुशबू पाटनी की इसी प्रतिक्रिया से नाराज होकर रोहित गोदारा गैंग ने पाटनी परिवार को निशाना बनाने का फैसला किया।
दिशा पाटनी के पिता के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भी इसी धमकी का जिक्र मिलता है, जहां कहा गया था कि “ये तो बस ट्रेलर था, अगली बार घर से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”
हालांकि, एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने अपने बयान में इसके पीछे धार्मिक अपमान को कारण बताया है।
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और बाकी दो फरार शूटरों, नकुल और विजय, की तलाश जारी है।
Rohit Godara, Bareilly Firing, Encounter, UP Police, Aniruddhacharya, Khushboo Patani, Disha Patani, Lawrence Bishnoi, Gangster Encounter, Gangster Threat, Gangster Revenge, Yogi Adityanath, Crime news, up crime