HomeएंटरटेनमेंटIndore में Yo Yo Honey Singh के शो पर लटकी तलवार, नगर...

Indore में Yo Yo Honey Singh के शो पर लटकी तलवार, नगर निगम ने परमिशन देने से पहले रखी ये शर्त

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Honey Singh Indore Concert: इंदौर में 8 मार्च को होने वाला सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का शो मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है।

दरअसल, इंदौर नगर निगम ने शो के लिए परमिशन देने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है।

इस शर्त के मुताबिक शो के स्पॉन्सर को पहले 10 फीसदी मनोरंजन कर जमा करना होगा। इसके बाद ही शो कर सकते हैं।

पैसे जमा नहीं करने पर शो को परमिशन नहीं मिलेगी।

नगर निगम ने भेजा नोटिस. महापौर ने लिखा कमिश्नर को लेटर

नगर निगम ने आयोजकों को मनोरंजन कर जमा करने का नोटिस भेजा है।

एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने कहा कि आयोजकों को टिकट बिक्री पर 10% टैक्स देना होगा।

अगर कर जमा नहीं किया गया, तो निगम फायर एनओसी जारी नहीं करेगा, और इसके बिना शो नहीं हो सकता।

Honey Singh Indore Show
Honey Singh Indore Show

महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है।

इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश नगर पालिका कर नियम 2018 का हवाला देते हुए लिखा कि किसी भी तरह के व्यवसायिक आयोजन की अनुमति सभी करों के भुगतान और विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने के बाद ही दी जाए।

दिलजीत दोसांझ के शो से लिया सबक

नगर निगम के अनुसार, कुछ महीने पहले सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मनोरंजन कर नहीं जमा किया गया था, जिससे निगम को राजस्व नुकसान हुआ।

इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार हनी सिंह के कॉन्सर्ट से पहले ही कर जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है।

Honey Singh Indore Show
Honey Singh Indore Show

टैक्स नहीं दिया तो रोका जाएगा कॉन्सर्ट

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर स्पॉन्सर शो से पहले मनोरंजन कर नहीं जमा करते हैं, तो कॉन्सर्ट नहीं होने दिया जाएगा।

निगम ने यह वॉर्निंग भी दी है कि अगर बिना परमिशन शो किया जाएगा तो उसे रोक दिया जाएगा।

बता दें कि 8 मार्च को C21 स्टेट ग्राउंड में हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट होना है, जिसके लिए लोगों में काफी उत्साह है। शो की सारी टिकटे भी बिक चुकी हैं।

हनीं सिंह फेमस सिंगर और रैपर है जो अपने पार्टी सॉन्गस के लिए काफी मशहूर हैं।

ये खबर भी पढ़ें- 

शादी के बंधन में बंधे शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और अमानत बंसल, देखें पहली तस्वीर

- Advertisement -spot_img