HomeएंटरटेनमेंटMirzapur Season 3 Release: फ्री में कैसे देखें 'मिर्जापुर 3', जानें पूरा...

Mirzapur Season 3 Release: फ्री में कैसे देखें ‘मिर्जापुर 3’, जानें पूरा प्रोसेस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mirzapur Season 3 Release: 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वेब सीरीज मिर्जापुर 3 रिलीज हो चुकी हैं। इस सीरीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। लेकिन इस सीरीज को सिर्फ अमेजन प्राइम पर ही देखा जा सकता है।

ऐसे में अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से फ्री में मिर्जापुर-3 देख सकेंगे।

जानें फ्री में ‘मिर्जापुर 3’ देखना का प्रोसेस

  • अमेजन प्राइम अपने नए यूजर्स को 1 महीने का फ्री ट्रायल देता है लेकिन इसके लिए आपको अमेजन के अकाउंट में अपना क्रेडिट कार्ड एड करना होगा।
  • इसके बाद आप 1 महीने तक फ्री में अमेजन प्राइम पर कोई भी सीरीज देख सकते हैं लेकिन 1 महीने बाद आपको सब्सक्राइब करना होगा।
  • इस बात का ध्यान रखें कि उस अमेजन अकाउंट पर आप अमेजन.कॉम कॉर्पोरेट लाइन ऑफ क्रेडिट, चेकिंग अकाउंट, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड आदि तरीके फ्री-ट्रायल में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें-  Mirzapur 3 Trailer: ‘वायलेंस हमारी USP है’, ये हैं ‘मिर्जापुर-3’ के 10 धमाकेदार डॉयलाग

सब्सक्रिप्शन वाले ‘मिर्जापुर 3’ कैसे देखें

अगर आप अमेजन की एप का इस्तेमाल करके मिर्जापुर 3 देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें

1- सबसे पहले अपने डिवाइस पर प्राइम वीडियो एप इन्सटॉल करें।

2- इसके बाद अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन प्लान चुनकर पेमेंट करें।

3- पेमेंट के बाद सर्च बार में जाकर मिर्जापुर 3 टाइप करिए और इस सीरीज का आनंद लें।

क्या है मिर्जापुर 3 की कहानी?
मिर्जापुर अखंडानंद त्रिपाठी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है। कालीन भैया एक माफिया डॉन है, जिसका दबदबा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के मिर्जापुर शहर पर है।

उनका बेटा मुन्ना त्रिपाठी पिता की गद्दी पर कब्जा करना चाहता है।

वहीं दूसरी तरफ कालीन भइया का ही शार्गिद रह चुका गुड्डू पंडित भी इस गद्दी को पाना चाहता है।

बता दें कि मिर्जापुर सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था और फैंस को इतना पसंद आया कि ब्लॉक बस्टर बन गया।

शो का दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था जिसके बाद फैंस सीजन 3 के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रशिका दुग्गल और विजय वर्मा अहम रोल में निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Hina Khan Cancer: हिना खान ने काटे अपने लंबे-खूबसूरत बाल, Video देख इमोशनल हुए फैंस

- Advertisement -spot_img